हंगरी में भारत ने शतरंज ओलंपियाड 2024 में इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार ओपन कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद महिला कैटेगरी में भी गोल्ड जीता और दोनों इवेंट में चैंपियन बना।
शतरंज ओलंपियाड 2024 में महिला कैटेगरी में तानिया सचदेव, आर वैशाली, दिव्या देशमुख ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्णिम सफलता हासिल की। इससे पहले डी गुकेश, आर प्रग्नानंद, अर्जुन एरिगैसी समेत पांच खिलाड़ियों वाली भारतीय पुरुष टीम ने ओपन कैटेगरी का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
महिला कैटेगरी के फाइनल में भारत ने अजरबैजान को हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले पुरुष टीम ने स्लोवेनिया के खिलाफ फाइनल में जीत दर्ज की थी। फाइनल राउंड में महिला कैटेगरी में दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, डी हरिका ने अपने-अपने मैच जीते जबकि आर वैशाली का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।
फाइनल राउंड में भारतीय महिलाओं ने अजरबैजान को 3.5-0.5 से हराते हुए गोल्ड अपने नाम किया। इससे पहले साल 2022 में भारतीय महिला टीम ने चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता था।