ग्वालियर। भारत का स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गया है। शिवम पीठ में चोट के कारण तीनों मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे। उनके स्थान पर तिलक वर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले भारत को शिवम दुबे के रूप में बड़ा झटका लगा। बड़ी खबर आई है। मेजबान टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के नए स्टेडियम माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से बाहर हो गया है। शिवम दुबे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने शिवम की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में टीम से जुड़ेंगे। शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मैच 7 अगस्त को श्रीलंका दौरे पर पल्लेकेले वनडे खेला था। इसके बाद वह दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की ओर से खेले थे।
दूसरी तरफ, तिलक वर्मा लंबे समय बाद टीम में एंट्री पाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 मैच 11 जनवरी को इसी साल मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। पिछले साल अगस्त में टी-20 में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा 16 टी-20 मैचों की 15 पारियों में 33 के औसत से 336 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का रहा है। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं।