-यशस्वी जयसवाल 82 पर रन आउट हुए, ओपनर की भूमिका में लौटे कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बना सके
-आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने खेली लगातार दूसरी शतकीय पारी, ब्रिस्बेन के शतक के बाद मेलबर्न में बनाए 140 रन
भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भी मुश्किल में नजर आ रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 रनों के जवाब में उसके 5 विकेट सिर्फ 164 रनों पर ही गिर चुके हैं। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से अभी भी 310 रनों से पीछे है, जबकि उसे फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 111 रनों की जरूरत है।
आज भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने की। लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला उनके पुराने क्रम पर लौटने के बावजूद खामोश रहा और वे पैट कमिंस की गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर अनमने पन से पुल शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (24) को भी कमिंस ने अपना शिकार बना लिया। दूसरा विकेट 51 रन पर गिरा। इसके बाद यशस्वी जयसवाल (82) और विराट कोहली (36) के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए हुए शतकीय साझेदारी से भारत संभलने लगा था। लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।
यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की जोड़ी जब तक क्रीज पर थी सब कुछ कंट्रोल में दिख रहा था और यशस्वी जयसवाल ने एक छक्के व 11 चौक्कों की मदद से 82 रन बनाकर विराट कोहली के साथ 102 रन की साझेदारी कर चुके थे, तभी यशस्वी एक गेंद को मिड ऑन पर खेलने के बाद दौड़ पड़े लेकिन विराट स्टार्ट लेने के बाद लौट आए। यशस्वी काफी आगे आ चुके थे इसलिए लौटने में देर हो गई और वे रन आउट हो गए।
इस जोड़ी के टूटते ही विराट की भी एकाग्रता भंग हो गई। ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को एक बार फिर छेड़ने के चक्कर में वे भी आउट हो गए। इसके बाद नाइटवाच मैन के रूप में आए आकाशदीप भी बिना रन बनाए चलते बने। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 153 से अचानक 5 विकेट पर 159 हो गया। स्टम्प के समय रिषभ पंत 6 और रविन्द्र जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट और 311 रन से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम 474 रन पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरी शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने ब्रिस्बेन के शतक के बाद मेलबर्न में 140 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस (49) अर्धशतक से चूक गए। 34वां शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 140 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ही फिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार, रवीन्द्र जडेजा ने तीन, आकाश दीप ने दो और वाशिंग्टन सुंदर ने एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज 122 रन देने के बावजूद एक भी विकेट नहीं निकाल सके।