भारत आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

0
19

-न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान की शर्मनाक हार से भारत का सफर भी खत्म

यूएई। लो स्कोरिंग मुकाबले में सोमवार को न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान की 54 रनों से शर्मनाक हार ने भारत को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। यूएई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का सफर अपने कट्टी प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के मैच जीतने पर ही जारी रह सकता था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उसका सफर यहीं थम गया।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के कारण न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। ग्रुप ए से अब दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जिसमें न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम भी शामिल है। न्यूजीलैंड ने का वर्ल्ड कप में सफर काफी कमाल का रहा। उन्होंने ग्रुप स्टेज के दौरान खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। उन्हें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने हराया।

पाकिस्तान का घटिया क्षेत्ररक्षण, ड्रॉप किए 8 कैच
भारत और न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में जाने की रेस में थी। हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 111 रनों के टारगेट को 10.4 ओवर में चेज करना था। इस मैच की पहली पारी के दौरान पाकिस्तान ने कुल 8 कैच ड्रॉप किए। इसके अलावा उन्होंने मैच के 20वें ओवर में तीन कैच ड्रॉप किया। पाकिस्तान की बल्लेबाजों ने भी इस मुकाबले में निराश किया। उनसे 111 रनों का छोटा सा लक्ष्य भी नहीं पार हो सका।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 110 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। जहां उनकी टीम 11.4 ओवर में सिर्फ 58 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ पाकिस्तान को इस मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here