इंडियन प्रीमियर लीग 2025 : नई बल्लेबाजी सनसनी अनिकेत वर्मा झांसी के रहने वाले, एमपी से खेला क्रिकेट

0
18

– झांसी के रहने वाले हैं अनिकेत, सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस पर बिके थे
-सनसराइजर्स हैदराबाद में जब सभी धाकड़ बल्लेबाज जल्दी आउट हुए तब अनिकेत ने खेली धुआंधार पारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को एक नई सनसनी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। विशाखापत्नम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ जब सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, ट्रेविस हेड और हाइनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज एक-एक कर आउट हो गए तब अनिकेत वर्मा नाम के एक युवा बल्लेबाज ने अकेले मोर्चा संभालते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। अनिकेत ने 6 छक्के और 5 चौक्कों की मदद से 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेल अपनी फ्रेंचाइजी को बता दिया कि उस पर किया गया भरोसा गलत नहीं था।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अनिकेत वर्मा तब क्रीज पर उतरे थे जब सनराइजर्स 12 ओवर की गेंदबाजी में 110 रन पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को खो चुकी थी। वहां उन्होंने 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए थे। वहां उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा। अनिकेत को सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा गया था, क्योंकि उसने आईपीएल में पदार्पण से पहले अपने राज्य की टीम एमपी के लिए सिर्फ एक टी-20 मुकाबला मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था और उसमें भी उसका स्कोर शून्य था। अनिकेत ने अपनी मां को सिर्फ तीन साल की उम्र में खो दिया था। इसके बाद उनकी परवरिश उनके चाचा ने की। बचपन से ही अनिकेत का क्रिकेट के प्रति गहरी दिलचस्पी थी। अनिकेत ने रेलवे यूथ क्रिकेट क्लब में कोच नंदजीत से क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद उन्होंने अंकुर एकाडमी में ज्योति प्रकाश त्यागी की देखरेेख में अपनी बल्लेबाजी को निखारा।

मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने वाले, अनिकेत सबसे पहले तब लाइम लाइट में आए जब उन्होंने दिसंबर 2024 में अंडर-23 एक दिवसीय टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ एमपी के लिए 75 गेंदों में छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने उस सीरीज में सात मैच खेले, जिसमें 152.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 46 की औसत से 16 छक्कों की मदद से 184 रन बनाए।

इससे पहले, उन्होंने जून 2024 में मध्य प्रदेश लीग में भोपाल लेपर्ड्स के लिए छह पारियों में 195.00 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए थे। लीग में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 41 गेंदों में 13 छक्कों की मदद से 123 रन की थी, जिससे उनकी टीम 278 रन बनाने में सफल रही। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ एमपी के लिए टी-20 गेम में सीनियर क्रिकेट में पदार्पण किया, हालांकि उस गेम में उन्हें पहली गेंद पर शून्य पर आउट होकर लौटना पड़ा था। 23 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने से पहले उन्होंने यही एकमात्र टी-20 मैच खेला था।

सनराइजर्स के लिए उनकी शानदार पारी की एक खासियत यह भी रही कि उन्होंने मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे इंटरनेशनल लेवल के गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी की। खासकर स्पिनर को उन्होंने जिस तरह पीटा वह काबिलेतारीफ था। इस बल्लेबाज के लिए इस आईपीएल में अभी बहुत कुछ बचा है। हैरानी नहीं होनी चाहिए यदि अनिकेत वर्मा अपनी इसी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर इस आईपीएल की बड़ी उपलब्धि साबित हों।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here