काठमांडू – भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को 5-2 से हराकर कर सैफ महिला चैम्पियनशिप 2024 अभियान की रोमांचक शुरुआत की है। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने गुरुवार को दशरथ स्टेडियम पर खेले गए मैच में आक्रामक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर 5-2 से शानदार जीत दर्ज की। ग्रेस डांगमेई ने पांचवें और 42वें मिनट में दो गोल करके भारत की ओर से बढ़त बनाई। मनीषा कल्याण ने 17वें मिनट में एक और गोल किया। इसके बाद बाला देवी ने 35वें मिनट में एक शानदार फ्री-किक पर गोल करके अपने अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या 50 तक पहुंचाने के साथ वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।
ज्योति चौहान ने 78वें मिनट में कॉर्नर से हेडर लगाकर गोल करके भारत का दबदबा और मजबूत किया। स्कोरलाइन के बावजूद पाकिस्तान ने लचीलापन दिखाया। सुहा हिरानी ने हाफ-टाइम से ठीक पहले पेनल्टी को गोल में बदला और कायला मैरी सिद्दीकी ने 47वें मिनट में गोल करके अंतर को 4-2 कर दिया। हालांकि भारत के शुरुआती गोल ने मैच की लय तय कर दी जिससे उन्हें पूरे मैच में नियंत्रण बनाए रखने में मदद मिली। भारतीय टीम की कप्तान आशालता देवी ने अपना 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर उपलब्धि हासिल की है। पांच बार की सैफ महिला चैंपियन भारत ने मैच में अपना दबदबा कायम करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया।
पहला गोल विंग-बैक रंजना चानू के एक प्रभावशाली क्रॉस से आया जिसे डांगमेई ने बॉक्स के बाहर से बेहतरीन तरीके से गोल में बदला। इसके तुरंत बाद बाला देवी ने मनीषा को एक बेहतरीन थ्रू बॉल दी, जिसे मनीषा ने पाकिस्तान की गोलकीपर निशा अशरफ के पास से गोल में पहुंचा दिया। हिरानी की पेनल्टी के बाद हाफ-टाइम तक भारत ने 4-1 की बढ़त बनाए रखी लेकिन दूसरे हाफ में पाकिस्तान के शुरुआती गोल ने वापसी की उम्मीद जगा दी। फिर ज्योति चौहान के हेडर ने भारत की जीत सुनिश्चित की। भारतीय महिला फुटबॉल टीम का अगला मुकाबला बुधवार को मौजूदा चैंपियन बंगलादेश से होगा।