भारतीय यूथ टीम लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

0
15

लखनऊ। मेजबान भारत की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) के तीसरे दिन रोमांचक मैच में कजाखिस्तान को 36-35 से शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया)

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में भारत की यूथ टीम ने कजाखिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और उम्दा विंग अटैक के साथ शानदार डिफेंस का नजारा पेश किया।

 

कजाखिस्तान के खिलाड़ियों की चुस्ती का सामना मेजबान खिलाड़ियों ने खासी आक्रामकता से दिया और लगातार अंक जुटाए। भारत ने मध्यांतर तक 19-15 की बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में भी भारत ने जवाबी अटैक का सहारा लिया। अंतिम क्षण तक चले इस रोमांचक मैच में भारत ने अनुभवी कोच मो.तौहीद की सीख के सहारे 36-35 से जीत दर्ज की।

भारत से प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रवि ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। अंशु ने 8, रोहित ने 7 व सुयश अवस्थी ने 4 गोल करने में सफलता हासिल की। वहीं भारतीय गोलकीपर नवीन ने कई उम्दा बचाच किए। कजाखिस्तान से वादिम कैसिन ने सर्वाधिक 11 व इगोर सुदारिकोव ने 10 गोल किए।

चैंपियनशिप में आज के अतिथिगण प्रसार भारती के चेयरमैन डा.नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन डा. सुधीर एम बोबडे व पूर्वी विधानसभा विधायक ओपी श्रीवास्तव ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत व सम्मान हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया।

इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय व चतुर्थ वाहिनी एसएसबी के कमांडेट अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।

इससे पूर्व उज्बेकिस्तान ने यूथ वर्ग में बांग्लादेश को 41-23 से हराया। विजेता टीम से एसिम्बेटोव जसुरबेक ने सबसे ज्यादा 10 गोल किए। उज्बेकिस्तान ने जूनियर अंडर-20 वर्ग में कजाखिस्तान को 31-30 से हराया। उज्बेकिस्तान से ज़ोकिरोव उमिडज़ोन ने सर्वाधिक 7 गोल किए।

सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइन अप तय

आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) में रविवार को अंतिम मैच में भारत की जूनियर अंडर-20 टीम ने प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत सिंह के 15 गोल के सहारे बांग्लादेश को 48-38 से हराया। बांग्लादेश से मरमा ने 7 गोल दागे। मैच में भारत मध्यांतर तक 24-16 से आगे था।

सोमवार 6 जनवरी को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच

यूथ पहला सेमीफाइनल : उज्बेकिस्तान बनाम बांग्लादेश (दोपहर 1 बजे)
जूनियर पहला सेमीफाइनल : उज्बेकिस्तान बनाम बांग्लादेश (दोपहर 3 बजे)
यूथ दूसरा सेमीफाइनल : भारत बनाम कजाखिस्तान (शाम 5 बजे)
जूनियर दूसरा सेमीफाइनल : भारत बनाम कजाखिस्तान (रात 7 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here