भारतीय टीम ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा के शानदार 79 रनों की पारी की बदौलत महज 13 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, जहां फिल सॉल्ट (0) और बेन डकेट (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान जोस बटलर ने 68 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटककर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके और इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस रिकॉर्ड में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया। अर्शदीप के अब 61 मैचों में 97 विकेट हो चुके हैं, जबकि चहल के नाम 80 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं।
स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती ने बटलर, ब्रूक और लिविंगस्टोन के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और 23 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल ने 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या ने 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि रवि बिश्नोई को कोई सफलता नहीं मिली।
भारतीय पारी में अभिषेक का धमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आत्मविश्वास से भरी शुरुआत की। संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने 41 रन की साझेदारी कर भारत को ठोस आधार दिया।
इसके बाद अभिषेक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने केवल 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक है।
अभिषेक ने खासतौर पर मार्क वुड के एक ओवर में लगातार 2 छक्के जड़ते हुए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 34 गेंदों में 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
जोस बटलर का रिकॉर्ड प्रदर्शन
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 34 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 26वां और भारत के खिलाफ 5वां अर्धशतक पूरा किया। बटलर अब टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड से यह उपलब्धि सिर्फ एलेक्स हेल्स (13,361 रन) ने हासिल की थी।
टी-20 क्रिकेट में 12,000 से अधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों में क्रिस गेल (14,562), शोएब मलिक (13,492), कीरोन पोलार्ड (13,434), विराट कोहली (12,886), डेविड वॉर्नर (12,757) शामिल हैं।
भारतीय टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टी-20 मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी।