नए कप्तान शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, साईं सुदर्शन और अर्शदीप सिंह नए चेहरे

0
13

– साईं सुदर्शन और अर्शदीप सिंह नए चेहरे, सरफराज खान बाहर, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के लिए भी टीम में नहीं बनी जगह
– 2017 के बाद करुण नायर की टेस्ट टीम में होगी वापसी, वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं

मुंबई। नये कप्तान शुभमन गिल के साथ भारत ने इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। रिषभ पंत टीम के मुख्य विकेट कीपर और उपकप्तान होंगे। यह टीम 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में खेलेगी। टीम सेलेक्शन के लिए बैठक मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के हेडक्वार्टर में हुई। इस बैठक में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सदस्य शामिल हुए। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान किया। उनके साथ शिव सुंदर दास भी उपस्थित थे।

इस दौरे से भारत के टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो रही है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद यह पहली बड़ी सीरीज होगी। इसी के साथ भारतीय टीम की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की यह पहली सीरीज भी होगी। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम एक वार्मअप मैच भी खेलेगी, जो कि 13 से 16 जून के बीच होगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम-
कप्तान: शुभमन गिल, उपकप्तान और विकेटकीपर: रिषभ पंत, अन्य खिलाड़ी:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

चयन प्रक्रिया और प्रमुख निर्णय

कप्तानी में बदलाव: शुभमन गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, जो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह जिम्मेदारी संभालेंगे। रिषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।

इन अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति : रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास के बाद, यह टीम युवा खिलाड़ियों और नए नेतृत्व के साथ आगे बढ़ रही है।

इन नए चेहरों को मौका : साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जबकि करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। 2017 के बाद करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। बल्लेबाज सरफराज खान और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम से बाहर रखा गया है।

जसप्रीत बुमराह की भूमिका: बुमराह को कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं किया गया, ताकि उनकी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित किया जा सके और उन्हें अतिरिक्त दबाव से बचाया जा सके।

चयनकर्ताओं और कोच ने क्या कहा

अजीत अगरकर (मुख्य चयनकर्ता): उन्होंने कहा, “हमने पिछले एक साल में शुभमन को नेतृत्व के लिए देखा है। हमें उम्मीद है कि वह टीम को आगे ले जाने वाले खिलाड़ी होंगे। यह एक हाई प्रेशर वर्क है, लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

कोहली ने मुझे अप्रैल में ही दे दी थी जानकारी

इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान होने के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि उन्होंने अपना मन अप्रैल महीने में ही बना लिया था, जिसके बाद अब उसका ऐलान किया है।अजीत अगरकर से शमी के सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम ने बताया है वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए वह फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने एमआरआई करवाया। अगरकर को लगा कि वह पांच मैचों कि पूरी टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वह उम्मीद जता रहे थे कि शमी कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन वह समय से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर इंतजार करना काफी मुश्किल हो जाएगा। टीम के लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह चाहते थे कि शमी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनें।

अगरकर ने बुमराह को लेकर कहा

अगरकर ने बुमराह को लेकर कहा कि वो हमारे लिए एक खिलाड़ी के रूप में ज्यादा अहम है। एक बार जब आप लोगों को संभालने लगते हैं तो आपको बहुत ज्यादा कोशिश करनी होती है। मैनेजमेंट ने इसको लेकर उनसे बात की थी। वह इस बात से सहमत हैं। उन्हें पता है कि उनका शरीर कितना फिट है। उनके साथ वर्कलोड मैनेजमेंट का मसला रहता है।

केएल राहुल को लेकर बोले अजीत अगरकर
अजीत अगरकर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि वह कप्तान या उपकप्तान बनने के दावेदार नहीं थे। उन्होंने कुछ समय पहले कप्तानी की थी। वह कमाल का खिलाड़ी है और उम्मीद है कि उनके लिए यह एक बड़ी सीरीज होगी।

गौतम गंभीर (मुख्य कोच): गंभीर ने टीम की घोषणा के दौरान कहा, “यह एक नई शुरुआत है। हमें विश्वास है कि यह टीम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

दौरे का कार्यक्रम

पहला टेस्ट 20 से 24 जून लीड्स
दूसरे टेस्ट 2 से 6 जुलाई बर्मिघम
तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लार्ड्स
चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त लंदन

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here