-मुबंई इंडियंस ने केकेआर को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी
– कोलकाता नाइट राइडर्स यह मुकाबला 13 ओवर के पहले ही हार गई, डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने अश्विनी कुमार
मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम पर सोमवार की शाम मुंबई इंडियंस की थी। लगातार दो मैच हारने वाली पांच बार की चैम्पियन टीम को जीत की खुराक की सख्त जरूरत थी। हार्दिक पांड्या की टीम को जीत मिली और क्या खूब मिली। आंजिक्य रहाणे की डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बुरी तरह विफल रही और मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया। 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदे जाने वाले खिलाड़ी अश्विनी कुमार रहे इस जीत के हीरो। इस पेसर ने डेब्यू मैच में सिर्फ 3 ओवरों में 24 रन देकर केकेआर के 4 विकेट निकाल अपनी टीम के लिए जीत की पटकथा लिखी और प्लेयर ऑफ द मैच भी बना।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर की टीम को 16.2 ओवर्स में सिर्फ 116 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में रायन रिकल्टन (नाबाद 62) के अर्द्धशतक और सूर्य कुमार (नाबाद 27) की मदद से रोहित शर्मा (13) और विल जैक्स (16) के विकेट खोकर मैच 12.5 ओवर में ही खत्म भी कर दिया। इस बड़ी जीत के साथ मुंबई इंडियस रन रेट सुधारकर अब छठे स्थान पर आ गई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी आईपीएल पारी में भी फ्लॉप रहे।
13 ओवरों के भीतर ही हार का सामना करने वाली केकेआर के कप्तान आजिंक्य रहाणे ने कहा कि बल्लेबाजों की विफलता से हम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हालांकि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। इस पिच पर 180-190 का स्कोर अच्छा होता। गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे थे, लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बन पाए। हम लगातार विकेट खोते रहे।
केकेआर के कप्तान ने कहा, आपको एक बल्लेबाज की जरूरत होती है जो अंत तक बल्लेबाजी करे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि केकेआर ने पावरप्ले में ही 41 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए थे। क्विंटन डिकॉक (1), सुनील नारायण (0), आंजिक्य रहाणे (11) और वेंकटेश अय्यर (3) बुरी तरह असफल रहे, जबकि अंगरिश रघुवंशी (26), रमनदीप सिंह (22), मनीष पांडे (19) और रिंकू सिंह (17) भी छोटी-छोटी पारियां ही खेल सके। अश्वनी कुमार ने चार और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। अश्विन ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
अश्विनी 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते हैं। वह यॉर्कर और अपनी वैरिएशंस के लिए जाने जाते हैं। अश्विनी ने 2024 में शेरे पंजाब टी- 20 टूर्नामेंट में डेथ गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा था। इसी सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से विग्नेश पुथुर के रूप में एक और अनजाना चेहरा देखने को मिला था जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट चटकाकर सभी को प्रभावित किया था।
मुंबई इंडियंस जब इस सीजन का पहला मैच खेलने अपने घरेलू मैदान पर उतरी तब इस टीम की एकादश में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार भी शामिल थे। पंजाब से आने वाले इस युवा गेंदबाज ने अपनी पहली ही गेंद पर मुंबई इंडियंस के कप्तान अजिंक्य रहाणे को चलता किया। इसके साथ ही अश्विनी आईपीएल इतिहास में पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले 15वें गेंदबाज भी बन गए। कोलकाता की पारी के चौथे ओवर के बाद इस 23 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज को हार्दिक पांड्या ने 11वें ओवर में गेंदबाजी थमाई। कोलकाता नाइट राइडर्स मुश्किल परिस्थिति से उबरने के प्रयास में थी और रिंकू सिंह और मनीष पांडेय के बीच साझेदारी भी पनप चुकी थी। रिंकू ने उनकी दूसरी गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर काउंटर अटैक करते हुए अश्विनी ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ को छोटा करते हुए रिंकू को अपना अगला शिकार बना लिया।
उसी ओवर में अश्विनी ने मनीष पांडे को बोल्ड कर दिया। अश्विनी ने अपने तीसरे ओवर में आंद्रे रसल को बोल्ड कर दिया। अश्विनी अपने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हैं और मूलत: मोहाली के रहने वाले हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके पास अधिक अनुभव नहीं है। उन्होंने अब तक केवल दो प्रथम श्रेणी मैच और चार-चार लिस्ट ए और टी-20 मैच खेले हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच अश्विनी कुमार ने कहा, मैं अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हूं। यहां आने से पहले मैंने सिर्फ केला खाया था, चूंकि दबाव था इसलिए भूख भी नहीं लगी हुई थी। मैच से पहले मैंने योजना बनाई थी और मुझे यह सलाह दी गई कि मैं अपने गेम का लुत्फ उठाऊं। हार्दिक भाई ने शॉर्ट और शरीर की ओर गेंद करने के लिए कहा था और यह काम आया। गांव में सभी मेरा मैच देख रहे होंगे, सभी इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब मौका मिलेगा।”