जसप्रीत बुमराह को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है। टीम इंडिया का सुपरस्टार गेंदबाज अपनी पीठ की चोट से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं सका है। इससे उसके आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर रहना तय नजर आ रहा है। बुमराह मुंबई इंडियंस के खास खिलाड़ी हैं। यदि वह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहते हैं तो मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में आक्रमण की बागडोर ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के हाथों में रह सकती है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वो लगातार क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह अपनी पीठ की चोट के बाद से अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं। बुमराह को 4 जनवरी को सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं उतर सके थे। यदि बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने के लिए उतरेगी। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस 23 मार्च को अपने सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी, उसके बाद 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स से उसका मुकाबला होगा, जबकि दो दिन बाद यानि 31 मार्च को उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से अपने मैदान पर खेलना
बुमराह के बाहर होने के बाद, टक के टीम मैनेजमेंट के पास सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वो उनकी जगह प्लेइंग क में किसे मौका दें। तेज गेंदबाज के टीम में वापस आने तक तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो कुछ मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के बन सकते हैं।