आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को नहीं खोलने दिया खाता, 36 रनों से दी शिकस्त

0
16

– मुंबई इंडियंस लगातार चौथे सीजन आईपीएल के अपने दोनों शुरुआती मैच हारी

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की एक न चलने दी और मुकाबले को आसानी से 36 रनों से जीत लिया। 14 डॉट बॉल फेंक 18 रन देकर दो विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह इस सीजन गुजरात टाइटंस की पहली जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस ने लगातार चौथे साल आईपीएल सीजन की शुरुआत दो मुकाबले हारने के साथ की है।

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपना अंतिम खिताब 2020 में जीता था। टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर के कोटे में 6 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी आज नहीं चल सकी। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार के अलावा अन्य बल्लेबाज आया राम गया राम बन पवेलियन लौटते रहे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 78 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। साई सुदर्शन (63), शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39) ने अच्छी बल्लेबाजी की। गुजरात के लिए जोस बटलर और सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई। सुदर्शन ने अपने आईपीएल कॅरिअर का आठवां अर्धशतक लगाया। लेकिन उनके आउट होने के बाद गुजरात जो एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, अचानक रन गति गड़बड़ाने से ठिठक गई और उसका स्कोर 200 तक भी नहीं पहुंच सका। मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा के सिर्फ 8 और रिकल्टन के मात्र 6 रन बनाकर आउट हो जाने से टीम दबाव में आ गई। मुंबई को पहले ही ओवर में तब करारा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौके जड़ने के बाद चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने रिकेल्टन के साथ स्कोर बोर्ड को चलाना शुरू किया लेकिन अभी स्कोर 35 रनों पर ही पहुंच सका था कि रिकल्टन भी आउट हो गए।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज काली मिट्टी की विकेट पर रुक कर आ रही गेंदों पर अपने शॉट्स खुलकर नहीं खेल सके। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने अलग तरह के विकेट पर काफी कसी गेंदबाजी भी की, जिससे दबाव लगातार बढ़ता गया। मुंबई इंडियंस को इस मैच में अच्छी साझेदारियां न मिल पाना भी हार का कारण रहा। तिलक वर्मा (39) और सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 48 रन) के बीच 62 रनों की साझेदारी को छोड़ कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं लगी, जिसका खामियाजा मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार के रूप में भुगतना पड़ गया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाए। वहीं नमन धीर और मिचेल सैंटनर ने 18-18 रनों की पारी खेली। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा सिराज ने दो विकेट लिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here