आईपीएल 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स की एकतरफा जीत, राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार

0
18

-केकेआर की जीत में क्विंटन डिकॉक ने बनाए नाबाद 97 रन, आरआर को आठ विकेट से दी करारी शिकस्त

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के आंतिशी नाबाद 97 रनों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गुवाहाटी में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया। इस मुकाबले में दोनों ऐसी टीमें गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में उतरी थीं जो अपना पहला मुकाबला हारकर आई थीं।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और आरआर की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रनों पर रोक दिया। इसके जवाब में केकेआर की टीम ने लक्ष्य को सिर्फ दो विकेट खोकर 17.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। क्विंटन डिकॉक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

केकेआर के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद एक छोर संभाले रखा और 61 गेंदें खेलकर नाबाद 97 रन बनाए। इस दौरान 6 छक्के और 8 चौके भी जमाए। कप्तान आंजिक्य रहाणे स्पिन के खिलाफ सहज नहीं नजर आए। उन्होंने 18 रन बनाए, जबकि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अंगकृष रघुवंशी ने 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने के बाद डिकॉक के साथ नाबाद लौटे।

पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि राजस्थान रायल्स की टीम जो अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से 44 रनों से हार गई थी, बुधवार को दूसरा मुकाबला भी गंवा देने की वजह से अंक तालिका में अभी तक अपना खाता नहीं खोल सकी है। उसके बल्लेबाज इस मैच में केकेआर की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के सामने संघर्षपूर्ण लक्ष्य तक नहीं रख सके।

शीर्ष और मध्य क्रम की असफलता की वजह से राजस्थान रायल्स की टीम 152 रन का लक्ष्य ही दे पाई। बल्लेबाजों की असफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पारी का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 33 रन रहा, जो उसके विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बनाया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए। केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here