आईपीएल 2025 के मुकाबले 22 मार्च से शुरू होंगे, लखनऊ करेगा सात मैचों की मेजबानी

0
15

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। इसके बाद दूसरे दिन यानी 23 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। अगले दिन 23 मार्च को पहले एसआरएच और राजस्थान रायल और इसके बाद दूसरा मैच चेन्नई और मुंबई के बीच 7:30 बजे से खेला जाएगा।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे 7 मुकाबले

आईपीएल में यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कम रौनक नहीं रहेगी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग और देवदत्त पड्डिकल की कप्तानी वाली विराट कोहली की बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की टीमें इस स्टेडियम में आकर्षण की सबसे बड़ी केन्द्र तो होंगी। बता दें कि पहली बार लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलने उतरेगी। लखनऊ 1 अप्रैल से 18 मई के बीच आईपीएल के सात मुकाबलों की मेजबानी करेगा।

आईपीएल 2025 का 25 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस बार लीग का आयोजन 13 मैदानों पर होगा। आईपीएल 2025 में 65 दिनों के अंदर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। लीग मैच 22 मार्च से 18 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद 20, 21, 23 और 25 मई को प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन होगा।

कोलकाता 25 मई को फाइनल के अलावा 23 मई को क्वालीफायर-2 की भी मेजबानी करेगा। यह एक दशक में कोलकाता में पहला फाइनल होगा। इससे पहले ईडन गार्डन्स ने 2013 और 2015 के खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की थी। अन्य दो प्लेऑफ – 20 मई को क्वालीफायर 1 और 21 मई को एलिमिनेटर – हैदराबाद में खेले जाएंगे, जो 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है।

लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में अपने कप्तानों की घोषणा की। 27 करोड़ रुपये में साइन किए गए ऋषभ पंत सुपर जायंट्स की अगुआई करेंगे, जबकि 26.75 करोड़ रुपये में चुने गए श्रेयस अय्यर किंग्स की कमान संभालेंगे। आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान घोषित किया। केवल दो टीमों- दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 7 मुकाबले खेलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स घरेलू मैदान में अपना पहला मुकाबला एक अप्रैल को पंजाब किंग्स, दूसरा 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से, तीसरा 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस, चौथा 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से पांचवां 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स, छठवां 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से और सातवां मैच 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here