लखनऊ। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ सोमवार को अपने ही मैदान में 5 विकेट से मुकाबला हारने से निराश लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए अच्छी खबर आई है। तूफानी गेंदबाज मयंक यादव कल (मंगलवार) को टीम के साथ जुड़ सकता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
माना जा रहा है कि रफ्तार के सौदागर मयंक यादव 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपनी सेवा देने को तैयार रहेंगे। लखनऊ ने आईपीएल 2025 की शुरुआत अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान और आकाश दीप के बिना की थी। ये सभी गेंदबाज चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर थे। मोहसिन की जगह ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर लिया गया था। बाद में आवेश खान और आकाश दीप भी टीम में शामिल हो गए।
मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर के बाद से ही मैदान से दूर हैं। वह पीठ की चोट से उबर रहे थे। 22 साल के गेंदबाज को पीठ में उस वक्त चोट लगी थी, जब उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था। उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टी-20 मैच खेले थे। उसके बाद चोट लगने के बाद वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए और अब करीब 6 महीने बाद उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी होने जा रही है।