आईपीएल 2025 : एलएसजी को पहले होम ग्राउंड मुकाबले में पीबीकेएस ने करारी हार से रूबरू करवाया

0
8

-प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्द्धशतकीय पारियों ने दिलाई पीबीकेएस को आठ विकेट से सुपर जीत

लखनऊ। स्व. अटल बिहारी स्टेडियम इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को आईपीएल 2025 के उसके पहले घरेलू मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आठ विकेट की करारी हार से रूबरू करवाया। एलएसजी की न तो बल्लेबाजी चली और न ही छोटे लक्ष्य को उसके गेंदबाज बचा सके। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने पीबीकेएस के सामने 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। पीबीकेएस के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 22 गेंदों का खेल शेष रहते सिर्फ 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। इस जीत के साथ पीबीकेएस ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया।

मंगलवार को हुए इस मुकाबले में इकाना स्टेडियम के विकेट से पंजाब के गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली। अर्शदीप सिंह ने मिचेल मार्श (शून्य) को पारी के पहले ही ओवर में चलता कर लखनऊ की शुरुआत बिगाड़ दी थी। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद एडेन मार्करम ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। मार्करम 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (2) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। आईपीएल की नीलामी में 27 करोड़ में सबसे महंगे बिके पंत अभी तक खेले तीनों मैचों में फ्लॉप ही रहे हैं।

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने समझबूझ के साथ खेलते हुए स्कोर बोर्ड को चलाना शुरू किया। पूरन और आयुष बडोनी की जोड़ी जब सेट हो चुकी थी तभी आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाज यजुवेन्द्र चहल ने अपनी गेंद पर पूरन को फंसा लिया। पूरन 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बडोनी ने डेविड मिलर (18) के साथ 30 रन और अब्दुल समद के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहा। समद ने 12 गेंदों में 27 रनों की अच्छी पारी खेली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

पिच से पहली पारी में स्पिन गेंदबाज़ों को जिस तरह से मदद मिल रही थी, उससे तो यह लगा था कि पंजाब किंग्स के लिए 172 रनों का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल काम होगा। लेकिन प्रभसिरमन सिंह की पारी ने लक्ष्य आसान बना दिया। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या तीसरे ओवर में जरूर आउट हुए, लेकिन इसका असर पंजाब की बल्लेबाजी पर कभी नहीं दिखा।

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। दोनों की बल्लेबाजी ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। प्रभसिमरन 34 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए नेहाल वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों जीत दिलाकर ही लौटे। श्रेयस अय्यर 30 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली। लखनऊ के लिए दोनों विकेट दिग्वेश सिंह राठी ने लिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here