आईपीएल 2025 : पंजाब के प्रियांश आर्या का शतक पड़ गया चेन्नई सुपरकिंग्स पर भारी

0
20

-पीबीकेएस ने सीएसके को 18 रनों से दी शिकस्त, लगातार चौथी हार से सीएसके नौवें स्थान पर
-कुछ घंटे बाद बाद ही एलएसजी से पंजाब किंग्स ने छीना उसका चौथा स्थान

मुलानपुर। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या (42 गेंदों पर 103 रन) ने आईपीएल में अपना पहला शतक ठोक पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को महाराजा यादविन्दर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) पर 18 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने 6 विकेट पर 219 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 5 विकेट पर 201 रनों तक ही पहुंच सकी।

मंगलवार को डबल हेडर डे के दूसरे मुकाबले में सीएसके की टीम पावर प्ले में एक भी विकेट न गंवाने के बावजूद मुकाबला हारने वाली सीजन की पहली टीम बन गई। पावर प्ले में सीएसके ने बगैर विकेट खोए 59 रन बनाए थे। लेकिन उसके बल्लेबाज एक दर्जन के लगभग जीवनदान पाने के बावजूद रन रेट को बढ़ा नहीं सके, जिसका खामियाजा लगातार चौथी हार के रूप में भुगतना पड़ा। सीएसके की बल्लेबाजी सलामी जोड़ी के टूटने के बाद कभी उबर नहीं सकी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।

सलामी बल्लेबाज डेविड कॉन्बे ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 69, रचिन रविन्द्र ने 36, शिवम दुबे ने 42 और महेन्द्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए। पीबीकेएस की ओर से लोकी फग्र्युसन ने दो विकेट लिए। कॉन्बे ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के लिए 49 गेंदें खेल डालीं, जिससे सीएसके पर दबाव बढ़ गया। धोनी ने पांचवें नम्बर पर उतर कुछ आकर्षक शॉट्स खेले जरूर लेकिन उनकी पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी।

इससे पहले अपने डेब्यू सीजन में प्लेयर ऑफ द मैच रहे प्रियांश आर्या ने सिर्फ 39 गेंदों पर शतक ठोंक सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर 24 वर्षीय प्रियांश ने अपने इरादे पहले ही जाहिर कर दिए थे। जब एक तरफ से विकेटों की झड़ी सी लगी थी, तब प्रियांश आर्या कतई विचलित नहीं हुए और अपना काम करते रहे। प्रियांश ने जो हाल सीएसके के गेंदबाजों का किया, उससे पहले आईपीएल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था। पावर प्ले में तीन विकेट खोने के बावजूद पंजाब किंग्स ने इस युवा बल्लेबाज की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते 75 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

प्रभसिमरन (00), कप्तान श्रेयस अय्यर (09), मार्क्स स्टोइनिस (04), निहाल वढेरा (09) और ग्लेन मैक्सवेल (01) के विकेट संस्ते में गिर जाने के बावजूद प्रियांश ने पूरी पारी का बोझ अपने कंधों पर बखूबी उठाया। प्रियांश के आउट होने के बाद शशांक सिंह (नाबाद 52) और माकार्े जानसन (नाबाद 34) ने टीम के स्कोर को 219 तक पहुंचा दिया। सीएसके के लिए खलील अहमद और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।

यूसुफ पठान के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने प्रियांश आर्या ने सीएसके के गेंदबाजों की जितनी बेरहमी से पिटाई की, उतनी आईपीएल इतिहास में इस टीम की कभी नहीं हुई थी। प्रियांश आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों पर लगाकर ये कारनामा किया था। साल 2010 में भारत के यूसुफ पठान ने केवल 37 बॉल पर शतक लगाया था। ये काम उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था।

डेविड मिलर ने साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 38 बॉल पर आईपीएल शतक लगाया था। इसके बाद नाम आता है ट्रेविस हेड का, जिन्होंने साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 39 बॉल पर सेंचुरी ठोकी थी। अब प्रियांश आर्या ने सीएसके के खिलाफ 39 बॉल पर शतक लगा दिया है। इस शतक की खास बात ये है कि प्रियांश अब सीएसके के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। यानी इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। प्रियांश ने सीएसके के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और खूब रन बनाए।

प्रियांश आर्या ने 42 बॉल पर 103 रन बनाए और इसके बाद नूर अहमद का शिकार बने। इस पारी के दौरान प्रियांश ने 9 छक्के और 7 चौके लगाए। यानी उनका स्ट्राइक रेट 254.24 का रहा। इससे समझा जा सकता है कि प्रियांश की पारी कितनी विस्फोटक रही। न्यू चंड़ीगढ़ का खचाखच भरा हुआ स्टेडियम उनकी पारी का आनंद लेता हुआ नजर आया। हालांकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया, इसलिए टीम ज्यादा रन बोर्ड पर नहीं टांग सकी। केवल शशांक सिंह ने ही उनका कुछ देर के लिए साथ दिया। प्रियांश आर्या अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अनकैप्ड रहते हुए आईपीएल में सेंचुरी ठोकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here