लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने हैं।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम में एक बदलाव किया गया है। लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है, जहां लखनऊ अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाने की कोशिश करेगा, जबकि पंजाब किंग्स अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर बढ़त बनाना चाहेगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन:
मिशेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।