भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बनने के बाद स्थगित हुए शैड्यूल के शेष बचे आईपीएल 2025 सीजन के मैचों की शुरुआत शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। सीजन का 58वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाना है।
आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के दारोमदार मौसम पर भी निर्भर करेगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शाम 7 बजे जहां बारिश होने की 34 फीसदी संभावना है तो वहीं रात में 9 बजे ये बढ़कर 40 फीसदी पहुंच जाएगा। रात 10 बजे बारिश होने की संभावना 51 फीसदी बढ़ जाएगी तो रात 11 बजे 47 प्रतिशत तक होगी। ऐसे में इस मुकाबले में बारिश की खलनायिकी देखने को मिल सकती है। इसको देखते हुए मैच में डीएलएस नियम भी प्रभावी होता दिख सकता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बेहतर होने के चलते यदि बारिश ज्यादा नहीं हुई तो मुकाबला पूरा भी देखने को मिलने की उम्मीद है।
आरसीबी ने 11 मैचों में 8 को जीतने के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह को जहां लगभग पक्का कर लिया है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह 12 मैचों में सिर्फ 5 मुकाबले जीतने में कामयाब हो सके हैं और उनके लिए टॉप-4 में पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है, जिसमें सभी की नजरें बेंगलुरु के मौसम पर भी रहने वाली हैं।
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का पलड़ा अधिक भारी दिखाई देता है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैचों में जहां आरसीबी की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 20 मुकाबलों को केकेआर की टीम जीतने में कामयाब रही है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिड़ंत है, जिसमें पिछले मुकाबले को आरसीबी ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।