आईपीएल 2025 : स्टार्क के पंजे में फंसी सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत

0
17

– यूपी के गेंदबाज जीशान अंसारी रहे सनराइजर्स की तरफ से एक मात्र सफल गेंदबाज, तीन विकेट चटकाए

विशाखापट्टनम। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पंजे की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दूसरी ओर एसआरएच को लगातार दूसरी हार का सामना कना पड़ा। आईपीएल का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन उनकी पारी 18.4 ओवर्स में सिर्फ 163 रन पर ही रुक गई। सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। पहले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (1) खराब तरीके से रन आउट हो गए। इसके बाद स्टार्क ने ईशान किशन (2) को डीप थर्ड मैन पर कैच कराया, नीतीश कुमार रेड्डी (0) को धीमी गेंद पर फंसाया और ट्रेविस हेड को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया।

37 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम डेढ़ सौ रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन नई सनसनी झांसी के रहने वाले अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर सनराइज़र्स हैदराबाद को संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (22) आज बड़ी पारी नहीं खेल सके। हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली। क्लासेन के आउट होते ही कुलदीप यादव ने पैट कमिंस और अभिनव मनोहर को भी चलता किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। उन्होंने 35 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 164 रनों के टारगेट को सिर्फ 16 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। फ्रेजर मक्गर्क (38) और फाफ डुप्लेसिस (50) के बीच 55 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी ने एक समय मैच को एकतरफा रिजल्ट की ओर बढ़ा दिया था। हालांकि यूपी के लिए खेलने वाले 26 वर्षीय जीशान अंसारी ने डुप्लेसी, केएल राहुल और मक्गर्क को आउट करके कुछ समय के लिए मैच को रोमांचक बनाया लेकिन जीशान का एकल प्रयास नाकाफी रहा, क्योंकि उन्हें अन्य गेंदबाजों का सहयोग नहीं मिला। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 21) और अभिषेक पोरेल (नाबाद 34) के बीच 28 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी ने किसी भी अनहोनी को खत्म कर दिया। जीशान अंसारी ही एक मात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here