आईपीएल : बीसीसीआई ने हैदराबाद के एक संदिग्ध बिजनेसमैन से दूर रहने को कहा

0
16

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी टीम मालिकों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंट्रेटर्स को सतर्क करते हुए हैदराबाद के एक संदिग्ध बिजनेसमैन से दूर रहने को कहा है।

आईपीएल 2025 का सीजन के 33 मुकाबले होने के बाद क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से जो चेतावनी जारी की गई है उसमें कहा गया है कि ये बिजनेसमैन आईपीएल से जुड़े लोगों को भ्रष्ट गतिविधियों में फंसाने की कोशिश कर रहा है।

हैदराबाद के संदिग्ध बिजनेसमैन को लेकर बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया गया है कि यह व्यापारी पहले भी सट्टेबाजी की गतिविधियों में लिप्त रहा है, जिसमें उसकी कोशिश इस बार भी कुछ ऐसी है, इसके चलते वह प्लेयर्स या फिर किसी अन्य व्यक्ति जो आईपीएल से जुड़ा है उसको फंसा सकता है।

इसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही बीसीसीआई की तरफ से सभी टीमों को चेतावनी जारी की गई है। वहीं इस रिपोर्ट ये भी बताया गया कि उस व्यक्ति को मैच के दौरान स्टेडियम और फिर टीम होटल में भी देखा गया है।

हैदराबाद के बिजनेसमैन को लेकर बताया जाता है कि यह संदिग्ध व्यक्ति खिलाड़ियों या टीम से जुड़े किसी व्यक्ति से एक प्रशंसक के तौर पर मिलता है और उन्हें महंगे गिफ्ट देकर अपना जाल फेंकता है। इसके अलावा हैदराबाद के इस बिजनेसमैन की कोशिश फ्रेंचाइजी मालिकों, प्लेयर्स के अलावा मैच में कॉमेंट्री कर रहे कमेंट्रेटरों के परिवारों से भी संपर्क करने की रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here