लखनऊ। ईरानी कप का मुकाबला रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के दूसरे दिन मुंबई के सरफरार खान (नाबाद 222) ने दोहरा शतक लगा अपनी टीम को शेष भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।
26 साल के इस बल्लेबाज ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। बता दें कि सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ा था। विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी के कारण उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले डबल सेंचुरी ठोक दिया है। ऐसे में टीम चुनते वक्त अब किसी अन्य बल्लेबाज को मौका देने पर शायद ही विचार किया जाए।
इसी के साथ सरफराज ईरानी कप के इतिहास में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
सरफराज की इस पारी की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए। मुंबई के लिए सरफराज के अलावा आंजिक्य रहाणे (97) ने भी शानदार पारी खेली। हालांकि वह सिर्फ तीन रनों से शतक बनने से चूक गए।