ग्रीनपार्क के लिए यह सजा या खेल विभाग के लिए यूपीसीए का संदेश?

0
26

संजीव मिश्र। कानपुर। एक अक्टूबर को खत्म हुए टेस्ट मैच में भारत को बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप दिलाने वाला ग्रीनपार्क शायद अपने रहनुमाओं को खुश नहीं कर पाया। टेस्ट मैच में बारिश से धुले दो दिन का मुआवजा उसने रणजी ट्रॉफी की मेजबानी से हाथ धोकर भरा। दरअसल कवर्स से ढके ग्रीनपार्क मैदान की फोटो तीन दिन पूरी दुनिया देखती रही थी। खराब ड्रैनेज सिस्टम से मिस्टर कूल राजीव शुक्ला के चेहरे पर भी एक मौके पर नाराजगी झलकी थी।

सीजन 2024-25 के शैड्यूल में यूपीसीए ने इस स्टेडियम को एक भी रणजी मुकाबला आवंटित नहीं किया है। खराब ड्रैनेज सिस्टम की वजह से टेस्ट मैच के दौरान होने वाली अपनी फजीहत से खफा यूपीसीए का यह खेल विभाग को एक संदेश भी माना जा रहा है। या यह भी हो सकता है कि उसने पहले ही ग्रीनपार्क को रणजी की मेजबानी न देने का मन बना रखा हो।

रणजी का शैड्यूल तो पहले ही बन चुका था लेकिन स्टेट एसोसिएशन को किस सेन्टर को क्या देना है यह बाद में तय किया गया। इस बंटवारे में ग्रीनपार्क के हिस्से सिर्फ दो मैच ही आए और वह भी एज ग्रुप के। यूपीसीए ने उसे दो कर्नल सीके नायडू मैचों की मेजबानी सौंपकर घरेलू विकेट पर होने वाले तीनों रणजी मुकाबले लखनऊ को दे दिए।

अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी का पहला मुकाबला यूपी और सौराष्ट्र के बीच मेरठ में13 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। अगला मैच दिल्ली से विक्टोरिया ग्राउंड पर 20 अक्टूबर से होगा, जबकि इसके बाद यूपी की टीम अपना एक मुकाबला बाहर खेलेगी। यह मैच 27 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हॉस्टल ग्राउंड जम्मू में खेला जाएगा।

8 नवम्बर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी का छत्तीसगढ़ से मुकाबला होगा, जबकि इसी ग्राउंड पर यूपी अपना पांचवां मैच 15 नवम्बर को गोवा के खिलाफ खेलने उतरेगी। इसके बाद अगले दो मैच यूपी को गुजरात और नागालैंड से उसी के मैदान पर खेलने हैं। इसके बाद कर्नल सीके नायडू के अगले मुकाबला लगभग ढाई महीने के अंतराल के बाद 25 जनवरी से गुजरात के खिलाफ सरदार पटेल स्टेडियम बलसाड और फिर एक फरवरी से नागालैंड के खिलाफ सोविमा के स्टेडियम में होगा।

रणजी ट्रॉफी के मुकाबले 11 अक्टूबर से

रणजी ट्रॉफी के इलीट ग्रुप सी में यूपीसीए को तीन मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। इस ग्रुप में यूपी के अलावा बंगाल, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, बिहार और मध्य प्रदेश की टीमें हैं। यूपी टीम अपने घरेलू विकेट पर होने वाले तीनों मुकाबले राजधानी में खेलेगी। इनमें दो मैच इकाना और एक स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड में होगा। यूपी टीम घरेलू विकेट पर 11 से 14 अक्टूबर तक बंगाल के खिलाफ इकाना स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

हरियाणा के खिलाफ घरेलू विकेट पर होने वाला अगला मुकाबला 18 से 21 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड में खेले जाने की संभावना है, जबकि इसके बाद यूपी को अगला मुकाबला अपने घर के बाहर खेलना है जहां वह केरल के खिलाफ उसी के ग्राउंड में 6 नवंबर से खेलेगी। इसके बाद फिर उसे अपने घरेलू विकेट पर खेलना है। जहां वह 13 नवंबर से कर्नाटक के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलेगी।

इस बीच यूपी की टीम को अपने बाहर के मुकाबलों में बिहार के खिलाफ पटना में 23 से 26 जनवरी तक खेलना है, जबकि 30 जनवरी से 2 फरवरी तक इंदौर में मध्य प्रदेश से उसका मुकाबला होगा। आठ फरवरी से नॉक आउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे। सेमीफाइनल 17 से 21 फरवरी और फाइनल 26 फरवरी से दो मार्च तक खेला जाएगा।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here