आईटीएफ जे 30 मेन ड्रा की शुरुआत सोमवार से

0
13

लखनऊ। राजधानी के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ जे 30 में यूपी के ऋषि यादव समेत 8 बालक और बालिकाओँ ने मुख्य दौर में जगह बना ली है। सोमवार को आटीएफ का औपचारिक उद्घाटन सुबह 8 बजे होगा। इसके बाद मुख्य मुकाबलों के मैच शुरु हो जाएंगे।

यूपी के ऋषि यादव और मिराया अग्रवाल समेत 8 बालक-बालिका पहुंचे मेन ड्रा में

क्वालीफाइंग मैचों के आखिरी दौर में यूपी के ऋषि यादव ने प्रजनेश शेल्के को सीधे सेटों में 6-2,6-1 से हराकर मेन ड्रा में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी तरह यूपी की मिराया अग्रवाल ने शिबानी गुप्ते को कड़े संघर्ष में टाइब्रेकर तक खिंचे मैच में 3-6,6-4,10-3 से पराजित कर मेन ड्रा में अपनी जगह पक्की कर ली है।

मुख्य ड्रा में बालिका वर्ग में यूपी की अरुंधति और आशी शमशेरी भी अपनी दावेदारी पेश करेंगी। वहीं बालक वर्ग में यूपी के मेहर सिंह और आरव भास्कर मुख्य दौर में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

आज हुए अन्य क्वालीफाइंग मैच के आखिरी दौर में अपने मैच जीतकर बालक वर्ग में चितिप्पू रेड्डी, आराध्य म्हादसे और तेजस रवि ने मुख्य दौर में जगह बना ली है। चितिप्पू रेड्डी ने ध्रुव शर्मा को सीधे सेटों में 6-3,6-2 से हरा दिया।

आराध्य म्हादसे ने अथर्व श्रीरामोजु को सीधे सेटों में 6-3,6-2 से हराकर मुख्य दौर में अपनी जगह बना ली है। वहीं बालक वर्ग में आखिरी क्वालीफायर तेजस रवि ने अवि अग्रवाल को कड़े मुकाबले में 6-3, 7-6(4) से हरा दिया।

बालिका वर्ग में कार्तिका पदमाकुमार, आराध्या मीना और धात्री धवे ने मेन ड्रा में अपनी जगह बना ली है। क्वालीफाइंग मुकाबले के आखिरी दौर में कार्तिका ने देवांशी प्रभुदेसाई को आसानी से 6-1,6-1 से हराया। वहीं आराध्या मीना ने मानवी राठी को 6-3,6-3 से पराजित किया। इसी तरह अन्य मुकाबले में धात्री दवे ने अरुणिमा रॉय को 6-3,6-2 से हराकर मेन ड्रा में जगह बना ली है।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) के तत्वावधान में चल रही अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन सोमवार को सुबह 8 बजे होगा। उद्घाटन प्रसार भारती के प्रेसीडेंट डॉक्टर नवनीत सहगल करेंगे। टूर्नामेंट आर्गनाइजिंग सेकरेट्री समित केसरी ने बताया कि इस वर्ष के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले या फिर इंडिया कैंप में जाने वाले यूपी के खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here