लखनऊ। राजधानी के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ जे 30 का औपचारिक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसार भारती के चेयरमैन डॉ. नवनीत सहगल ने किया। इस अवसर पर एडीजी सायबर क्राइम बी.के सिंह विशिष्ट अतिथि, और डायरेक्टर विजिलेंस एंड ट्रेनिंग भारतीय रेलवे श्री अंबर प्रताप सिंह बतौर सम्मानित उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान नवनीत सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब लगातार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इससे यूपी के खिलाड़ियों को अच्छा एक्सपोजर मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार और यूपी के लोग अब खेलों औऱ खासकर टेनिस को सपोर्ट कर रहे हैं जो बहुत अच्छा संकेत है। तनाव के चलते विदेशी खिलाडियों के नाम वापस लेने उन्होंने कहा कि ये अप्रत्याशित स्थिति थी पर हम हतोत्साहित नहीं हैं। हम आगे भी पूरे जोश के साथ आयोजन करते रहेंगे।
इस मौके पर यूपीटीए ने पिछले वर्ष में भारत का प्रतिनिधित्व या इंडिया कैंप में अपनी जगह बनाने वाले यूपी के चार खिलाड़ियों गोविंद मौर्य, कौस्तुभ सिंह, ऋषि यादव और सानिध्य धर द्विवेदी का ट्राफी देकर सम्मान किया। उद्घाटन समारोह में यूपीटीए के सेक्रेट्री पुनीत अग्रवाल और टूर्नामेंट आर्गनाइजिंग सेक्रेट्री समित केसरी ने मेहमानों का पौधे और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
उद्घाटन के बाद शुरु हुए मुख्य मुकाबलों में बालक वर्ग में कुछ उलटफेर देखने के मिले। तीसरी वरीयता प्राप्त दक्ष कुकरेती को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें क्वालीफायर खिलाड़ी अथर्व श्रीरामोजु ने आसानी से 6-3,6-0 से हराकर दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया।
इसी तरह गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आरुष भल्ला ने पांचवी वरीयता प्राप्त ओम हिरेन ठक्कर को सीधे सेट में 6-3,7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। इसी तरह वीर मदाम ने सातवीं वरियता प्राप्त प्रत्यूष लोगनाथन को आसानी से 6-2,6-1 से हरा दिया।
वहीं बालक वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त व्योम शाह ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार खेलते हुए मोक्ष रेड्डी को बहुत आसानी से 6-1,6-1 हरा दिया। बालक वर्ग के अन्य मैचों में आठवीं वरीयता प्राप्त अमित मूंद, शरन सोमासी, हर्ष मलिक, अद्वित तिवारी, प्रणीत रेड्डी, यश्विन दहिया ने अपने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बालिका वर्ग में कोई भी उलटफेर देखने को नहीं मिला। सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार ही खेल दिया। चौथी वरीयता प्राप्त आहिदा सिंह ने क्लावीफायर लकी लूजर शिबानी गुप्ते को सीधे सेटों में 6-2,7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
एक अन्य मैच में पांचवी वरीयता प्राप्त दीपशिखा विनयगामूर्ति ने अविका यादव को 6-1,6-1 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली है।
वहीं छठी वरीयता प्राप्त मंदागला प्रिंसी ने यूपी की अरुंधति सिंह डागुर को टिकने नहीं दिया। उसने ये मैच 6-0,6-0 से जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। दूसरे दौर में पहुंचने वाली बालिका वर्ग की अन्य खिलाडियों मानवी मुक्ता, एशान्या खट्टर ने अगले अपने मैच जीते।
यूपी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन आज बहुत फीका रहा। यूपी के मेहर सिंह खोसला, आरव भास्कर, आशी शमशेरी अपने मैच हार गए। अब यूपी की उम्मीदें अनन्या जैन और ऋषि यादव पर टिकी हैं जिनके मैच होने बाकी है।
टूर्नामेंट के पहले दिन हुए उद्घाटन समारोह में लखनऊ के टेनिस प्रेमियों का जोश देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर यूपीटीए के कोषाध्यक्ष बीसी तिवारी, उपाध्यक्ष जी.के. चतुर्वेदी, एसडीएस स्पोर्ट्स सोसाइटी के प्रमुख पवन सागर, ऊषा चावला, चंद्रशेखर खोसला समेत टेनिस प्रेमियों की भारी भीड़ रही।