– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना विदेश दौरा छोटा कर आज रात में ही भारत लौट रहे हैं
– एक पर्यटकको गोली मारने के बाद उसकी पत्नी को छोड़ते हुए बोला आतंकी, जाओ मोदी को बता देना
– आतंकी हमले में भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिकों की भी गई जान
– लश्कर के कश्मीर रेसिस्टेंस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी, पाकिस्तान से होता है ऑपरेट
-गैर कश्मीरियों की प्लान बनाकर की गई बर्बर हत्याएं, धर्म पूछकर मारी गोली
जम्मू-कश्मीर। पहलगाम में पर्यटकों पर मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने और कई पर्यटकों के घायल होने की खबर है। इन 26 लोगों में 25 पर्यटक हैं और एक स्थानीय नागरिक है। इस हमले में दो भारतीय मूल के दो विदेशी नागरिकों की जान गई है। इस कायराना हमले ने पूरी कश्मीर घाटी को थर्रा दिया है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के कश्मीर रेसिस्टेंस ग्रुप ने ली है। यह ग्रुप पाकिस्तान से ऑपरेट होता है। इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में हैं। बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल सऊदी अरब की यात्रा पर हैं। उन्होंने वहीं से देश के गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया है और उनसे हालात का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री अपना विदेश दौरा छोटा कर आज रात में ही भारत लौट रहे हैं। वह कल सुबह कश्मीर जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले के दोषियों को हम बख्शेंगे नहीं। अमरनाथ यात्रा से पहले इस हमले से आतंकी दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
कानपुर के शुभम द्विवेदी से कलमा पढ़ने को कहा, इनकार करने पर गोली मार दी
आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे। आतंकवादियों ने कानपुर के शुभम द्विवेदी से कलमा पढ़ने को कहा। एक आतंकी ने कहा कि यदि कलमा पढ़ दिया तो हम तुम्हें छोड़ देंगे। लेकिन कलमा पढ़ने से इनकार करने पर उसे गोली मार दी। शुभम की इसी वर्ष फरवरी में शादी हुई थी। रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने मंजूनाथ नाम के एक पर्यटक को गोली मारने के बाद उसकी पत्नी पल्लवी को यह कहते हुए जिंदा जाने दिया कि जाओ और मोदी को बता दो। पहलगाम में हुई इस आतंकी घटना से विचलित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब स ेटेलीफोन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें तुरंत श्रीनगर पहुंचने को कहा। इस घटना के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सेना ने पहलगांव को अपने नियंत्रण में ले लिया गया है। इस हमले के बाद मुंबई में भी अलर्ट कर दिया गया है।
आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की
यह दिल दहलाने वाली आतंकी घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसराणा में घटी। इस आतंकी हमले से देशभर में हड़कंप मच गया है और पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से बात करने के बाद दिल्ली से श्रीनगर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और वहां एक बैठक भी की। इससे पहले आतंकी हमले की खबर सामने आने के फौरन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई, जिसमें सेना और इंटेलिजेंस के बड़े अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में हमले के बाद की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। मीटिंग के बाद अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए।
आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन शुरू
बड़े आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खात्मे के लिए बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं। सेना के अधिकारी भी अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने पहलगाम आतंकी घटना पर सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर
आपातकालीन नियंत्रण कक्ष – श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651
आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623
कैसे हुआ इतना बड़ा हमला?
दोपहर 2.30 बजे 2-3 की संख्या में आतंकी पहुंचे और उन्होंने सैलानियों के आइडेंटिटी कार्ड देखना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस मौके पर एक सेना अधिकारी भी मौजूद था, जो अपने साथ परिवार को लेकर यहां घूमने आया था। उसने वहां मौजूद लोगों को बचाया और आड़ ली। आतंकवादियों ने लोगों से नाम पूछकर उनकी गोली मारकर हत्या की।
धर्म देखकर पति को मारी गोली
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक महिला ने पीसीआर को फोन कर बताया कि आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कई पर्यटकों को गोलियां लगी हैं। उसने बताया कि एक आतंकी ने गोली चलाई है। इस दौरान आतंकियों ने मजहब पूछकर एक शख्स को गोली मारी। दरअसल पहले आतंकियों ने पत्नी के हाथ में चूड़ी देखी, फिर मजहब पूछकर उसके पति को गोली मार दी। बता दें कि महिला की तस्वीर भी सामने आई है, जहां उसका पति जमीन पर पड़ा है और वह स्तब्ध सी उसके पास बैठी है।
सभी उचित कदम उठाने का निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को लेकर सभी उचित कदम उठाने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री शाह को घटनास्थल का दौरा करने का भी निर्देश दिया है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे। उन्होंने बताया, ‘हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई।
मेरे सामने मेरे पापा को तीन गोलियां मारी गईं
महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी ने आजतक से कहा कि, ‘आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे। उन्होंने बताया, ‘हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की, जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी।
पापा-चाचा को मारी गोली, कलमा पढ़ने को कहा
मेरे सामने मेरे पापा को तीन गोलियां मारी गईं। मेरे चाचा को भी गोली मारी गई। हम टेंट के पीछे छिपे हुए थे। जो लोग लोकल थे उन्होंने उन्हें डराया, उनको देखकर हम डर गए और हमने भी कलमा पढ़ा और हम वहां से भागकर दूर पहुंचे और घोड़ों से भागकर अपनी जान बचाई।’ आतंकियों ने बिल्कुल मुंबई के 26/11 वाले अंदाज में हमला किया था।
‘हमारा मजहब खतरे में…’
पीड़ित ने आगे बताया, “आतंकियों ने हमें ‘मोदी जी के नाम पर धमकाया और कहा कि ‘तुम लोगों ने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है, उसकी वजह से हमारा मजहब खतरे में है। घटनास्थल पर 50 से अधिक लोग मौजूद थे। घटना के बाद सेना ने लोगों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। कुछ स्थानीय लोगों ने भी मदद की, जिसके कारण हम लोग सुरक्षित नीचे आ सके। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमले में एक नए शादीशुदा कपल को भी निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, “मैंने एक शादीशुदा महिला को देखा, जिसके पति को गोली मार गई, एक छोटी बच्ची भी वहां थी।