चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की भी हुई वापसी

0
19

-सिराज टीम से बाहर, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर को मिली जगह
– इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों के लिए भी टीम की घोषणा

मुंबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंटमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह दी गई है। पीठ में ऐंठन की वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की अंतिम पारी में गेंदबाजी न कर पाने वाले जसप्रीत बुमराह भी टीम में हैं, हालांकि उनके खेलने को लेकर आशंका जाहिर की जा रही थी। इसके अलावा चोट से लौटे कुलदीप यादव भी इस टीम का हिस्सा हैं, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में ढेरों रन बनाने के बावजूद करुण नायर को मौका नहीं मिला है। उनके लिए मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी घायल होता है तो उसके स्थान पर उनके नाम पर चर्चा होगी।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए घोषित टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने भविष्य का संकेत भी दे दिया है। लम्बी मीटिंग के बाद कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिल सकी है। फिटनेस कारणों से लम्बे समय तक खेल से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर को भी चैम्पियंस ट्रॉफी में मौका दिया गया है। इस टीम में चयनकर्ताओं ने चार स्पिनरों, कुलदीप यादव, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है, जबकि बुमराह, शमी, अर्शदीप सिंह तेज आक्रमण की बागडोर संभालेंगे।

रोहित ने कहा, मोहम्मद सिराज का ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सिराज को बाहर रखना कठिन था लेकिन सिराज के पास अगर नई गेंद ना हो तो इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है। कप्तान ने कहा कि अर्शदीप सिंह एक ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। लेकिन हम परिस्थितियों को देखते हुए तीन तेज़ गेंदबाज़ और ऑलराउंडर्स के साथ जा रहे हैं, क्योंकि हमें गेम के तमाम पहलुओं को देखते हुए निर्णय करना होता है।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में अब तक खेली सात पारियों में 752 रन बनाने वाले करुण नायर को भी टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने कहा कि नायर को लेकर चर्चा हुई थी। जब कोई बल्लेबाज़ इस स्तर का प्रदर्शन करता है तो उस पर जरूर चर्चा होती ही है, लेकिन ऐसी टीम जिसमें चुने गए खिलाड़ियों का औसत 40 के ऊपर हो, उसमें जगह बना पाना कठिन होता है। हां, लेकिन अगर आगे कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि नायर के ऊपर चर्चा अवश्य होगी।

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में है और उसे अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं, क्योंकि भारतीय सरकार ने टीम को पाकिस्तान यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड से उसे अगले मुकाबले खेलने हैं, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी। ये मुकाबले 6, 9 और 12 फरवरी को होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा।

इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 06 फरवरी को खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को श्रीलंका में खेला था, जिसमें भारत को इंडिया को मेजबान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के दोनों मैचों में टीम इंडिया हार गई थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 6 फरवरी को विदर्भ, दूसरा मैच 9 फरवरी कटक जबकि तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जाना है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हार्षित राणा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here