जोस बटलर की नाबाद 97 रनों की पारी ने दिलाई गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स पर 7 विकेट से जीत

0
4

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस (जीटी) ने आईपीएल 2025 में शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। डीसी ने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 गेंदों का खेल शेष रहते 19.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। जीत के हीरो रहे जोस बटलर ने 54 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रनों की पारी खेली।

बटलर ने साई सुदर्शन (36) के साथ 60 और शेरफेन रदरफोर्ड (43) के संग 119 रनों की साझेदारी कर जीटी को मजबूती स्थिति में बनाए रखा। स्टार्क आखिरी ओवर में पुरानी कहानी नहीं दोहरा सके। उन्होंने राजस्थान के सामने 9 रन डिफेंड किए थे लेकिन वह आज 10 रनों का बचाव नहीं कर पाए। राहुल तेवतिया (3 गेंदों में नाबाद) ने स्टार्क के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर जीटी को जीत की दहलीज पार कराई।

पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जीटी को पहला झटका कप्तान शुभमन गिल (7) के रूप में लगा, जो दूसरे ओवर में करुण नायर के हाथों रन आउट हुए। गुजरात टाइटंस ने 5वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया और पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए। दिल्ली की पारी की बात करें तो उनके टॉप स्कोरर कप्तान अक्षर पटेल रहे जिन्होंने 39 रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे जिन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने नूर अहमद से पर्पल कैप भी छीनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here