भारत के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन मुंबई में एक नवम्बर से होने वाले तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। चोटिल होने की वजह से वह पहले दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेल पाए थे।
केन विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे
केन विलियम्सन को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि वह मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भी फिट नहीं हैं, इसलिए भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे। चोट की वजह से ही केन पहले दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेल सके थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सतर्कतावश विलियम्सन को इस टेस्ट से भी बाहर रखने का फैसला लिया है।
केन ने न्यूजीलैंड के लिए 102 टेस्ट मैचों में 8881 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक शामिल हैं। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से टेस्ट मैच खेलना है। तब तक केन विलियम्सन के पूरी तरह फिट हो जाने की संभावना है। इस दौरान वह अपना रिहैब जारी रखेंगे।
इंग्लैंड सीरीज के लिए केन के फिट होने की कोच को है उम्मीद
केन विलियम्सन की फिटनेस को लेकर न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उसने अच्छी रिकवरी की है। अब एहतियात बरतने से उसे इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट होने का समय मिलेगा। हालांकि इस समय भी वह हमसे जुड़ने के लिए तैयार है। लेकिन हमें लगता है कि इस समय उसके लिए सबसे अच्छा यही रहेगा कि वह न्यूजीलैंड में रहे और अपने रिहैब पर ध्यान के ्द्रिरत करे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी एक महीने का समय है, इसलिए अभी सतर्कता बरतने से यह तय हो जाएगा कि वह क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध है।