डॉ. सिंहानिया स्टेट वुमेन क्रिकेट में कानपुर रेड के नाम रही स्पार्क ट्रॉफी, फाइनल में लखनऊ को हराया

0
16

कानपुर। कानपुर रेड ने लखनऊ को हराकर स्पार्क ट्रॉफी के लिए खेली गई तीसरी डॉक्टर गौरहरि सिंघानिया स्मारक स्टेट वुमेन क्रिकेट प्रतियोगिता में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में कानपुर रेड की टीम ने लखनऊ को 6 विकेट से शिकस्त दी।

रविवार को कमला क्लब मैदान में खिताबी मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 128 रन का स्कोर बनाए। इसमें सबसे ज्यादा 36 रन प्रियांशी यादव के बल्ले से निकले। अर्चना देवी, सोती ठाकुर व सिद्धि सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने वाली कानपुर रेड ने 27.2 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसमें सर्वाधिक 40 रन बबीता यादव के शामिल हैं। लखनऊ की ओर से कप्तान काजल टम्टा ने दो विकेट लिए। सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाली अर्चना देवी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बबीता यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अर्चना देवी, जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एकता सिंह रही।

फाइनल मुकाबले के अम्पायर सौरभ श्रीवास्तव और अनिल सिंह, जबकि स्कोर विजय सागर थे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश निगम ने किया। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर राहुल सप्रू, संजय तिवारी, एस एन सिंह, रीता डे, अनूप जैन और कौशल किशोर मौजूद थे। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के महाप्रबंधक दिनेश कटिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here