लखनऊ। 1983 में भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के प्रमुख ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।”
भारत के महान ऑलराउंडर रहे कपिलदेव ने उस दौर में भारतीय तेज गेंदबाजी की बागडोर संभाली थी, जब दूसरे छोर से अक्सर कोई तेज गेंदबाज नहीं मिला करता था। वो स्पिनर चौकड़ी, बिशन सिंह बेदी, भगवत चन्द्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और वेंकटराघवन का दौर था। लेकिन इसके बावजूद कपिलदेव ने जब संन्यास लिया तब वह दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके थे।
पिछले कुछ वर्षों में कपिल देव की गोल्फ के प्रति रुचि और प्रसिद्धि ने उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने का मौका दिलाया, जैसे ‘डनहिल लिंक्स’, जहां वह दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के साथ खेले। मार्च 2025 में पीजीटीआई और अदाणी ग्रुप ने मिलकर ‘अदाणी इनविटेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2025’ की घोषणा की। इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण 1 से 4 अप्रैल के बीच ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ स्पा रिसॉर्ट में हुआ। यह टूर्नामेंट 11 साल बाद वहां फिर से आयोजित किया गया और इसमें 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई थी।
कपिल देव ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। उस दौर में उनकी गिनती उनके समकक्ष इमरान खान, रिचर्ड हेडली और इयान बाथम के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में की जाती थी। वे दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं। खुद इमरान खान भी उनको श्रेष्ठ ऑलराउंडर स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वनडे में 225 मैच खेलते हुए उन्होंने 3,783 रन बनाए और 253 विकेट भी लिए। वह 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान बने।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोच, कमेंटेटर और हरियाणा के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर जैसे कई भूमिकाएं निभाईं। अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 तक वे भारत के कोच भी रहे। जून 2024 में उन्हें सर्वसम्मति से पीजीटीआई का अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले वे 2021 से 2023 तक पीजीटीआई के उपाध्यक्ष और संचालन समिति के सदस्य थे। उनके कार्यकाल में ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इनविटेशनल’ नामक गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जो डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया गया।