लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कराटे खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय कोच सेंसेई उमा द्वारा दी गई विशेष ट्रेनिंग का भरपूर फायदा उठाया और चतुर्थ कियो नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण समेत कुल 8 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के तहत हैदराबाद में 26 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने ओवरऑल सातवां स्थान हासिल किया। यूपी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक जीते, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
एशिया के उम्दा कराटे प्रशिक्षकों में शुमार अंतर्राष्ट्रीय कोच मलेशिया की सेंसेई उमा ने पिछले वर्ष यूपी के कराटे खिलाड़ियों को नि:शुल्क विशेष प्रशिक्षण शिविर में एडवांस तकनीक, खेल रणनीति और कॉम्बिनेशन की बारीकियां सिखाई थीं। इस विशेष ट्रेनिंग का ही नतीजा है कि यूपी के कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन कर सके।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो चैंपियनशिप में गौतमबुद्धनगर के हर्षित पाण्डेय ने अंडर-21 पुरुष कुमिते अंडर-67 किग्रा भार वर्ग और जितेंद्र कुमार ने अंडर-21 पुरुष कुमिते 84 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर यूपी का नाम रोशन किया।
वहीं, वाराणसी की गौरी पाठक ने 18 साल से अधिक बालिका कुमिते 55 किग्रा से कम और वाराणसी के ही रोशन मौर्या ने 18 साल से अधिक बालक कुमिते 60 किग्रा से कम भार वर्ग में रजत पदक जीते। गाजियाबाद के यशस्वी शर्मा ने अंडर-21 पुरुष कुमिते 84 किग्रा से अधिक में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा लखनऊ के ज्ञानेश सिंघल, जय भारत दुबे और आशीष सिंह ने 16 वर्ष से अधिक पुरुष टीम काता में कांस्य पदक अपने नाम कर एक और उपलब्धि जोड़ी।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के आजीवन अध्यक्ष इंजी.योगेश कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि मलेशियाई कोच सेंसेई उमा द्वारा दिए गए प्रशिक्षण का असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में साफ दिखा। उनकी ट्रेनिंग से खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत होने में मदद मिली, जिसका परिणाम हमें नेशनल चैंपियनशिप में देखने को मिला।
महासचिव जसपाल सिंह ने कहा कि भविष्य में हम इस तरह के और प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करेंगे ताकि यूपी के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेर सकें। इस ऐतिहासिक सफलता पर कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के चेयरमैन कुणाल सिल्कू (आईएएस), अध्यक्ष टीपी हवेलिया सहित अन्य सभी पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।