कर्म ही पूजा : मां के अंतिम संस्कार के अगले ही दिन ग्रीनपार्क पहुंचे राजीव शुक्ला

3
15

कानपुर। कर्म ही इंसान के लिए असली पूजा है। यह उदाहरण पेश किया है बीसीसीआई उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला ने। शुक्रवार को उन्होंने अपनी मां का अंतिम संस्कार किया था और शनिवार की सुबह ही वह भारत-बांग्लादेश के बीच 27 सितम्बर से होने वाले दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लेने ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंच गए।

राजीव का परिवार शोक में है वे चाहते तो इस मौके पर परिवार के साथ समय बिता सकते थे। लेकिन उन्होंने अपने कर्म को प्राथमिकता दी। शायद उनको लगा कि मां के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके साथ यूपीसीए के पदाधिकारी और वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर भी थे।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने विकेट की तैयारियों के बारे में क्यूरेटर शिवकुमार से जानकारी ली। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद विकेट पर आई नमी सूखने में थोड़ा वक्त लग सकता है। हालांकि यदि और बारिश नहीं हुई तो मैच से तीन दिन पहले ही विकेट की नमी के पूरी तरह सूख जाने की संभावना है। राजीव चाहते हैं कि इस मैच का नतीजा निकले।

ड्रेनेज सिस्टम पर उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी व्यवस्था है कि यदि मैच के दौरान बारिश होती भी है, तो इसके रुकते ही कुछ समय के अंदर फिर से मैच शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने पवेलियन की तैयारियों को भी परखा और कुछ जरूरी निर्देश भी यूपीसीए पदाधिकारियों को दिए।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने साफ किया कि सी बालकनी को लेकर जो समस्या थी, उसे एचबीटीयू के सहयोग से दुरुस्त कर लिया गया है। कहा कि दर्शकों को यहां हमेशा की तरह एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।