कानपुर। कार्तिक कपूर यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में रविवार को सबकी सहमति से कार्तिक को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके लिए डॉ. संजय कपूर ने यह पद खाली किया है। दरअसल इंटरनेशनल फिडे जोन के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन का प्रेसीडेंट पद छोड़ दिया था।
गैंजेस क्लब में हुई एजीएम में अध्यक्ष चुने जाने के बाद कार्तिक कपूर ने कहा कि दिसम्बर में कानपुर में दस लाख इनामी राशी वाला इंटरनेशनल फिडे रेटिंग टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। बताया एक साल के भीतर ही राष्ट्रीय चैम्पियशिप का भी आयोजन किया जायेगा। कहा कि इस वर्ष फिरोजाबाद संघ को मान्यता सौंपी गयी है, जिससे अब राज्य में कुल 51 संघ हो चुके हैं। प्रयास है कि इनकी संख्या 70 से 72 तक पहुंच जाए।
एसोसिएशन सचिव एके रायजादा ने बताया कि प्रदेश के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए हर सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। इसके अलावा 9 वर्ष से कम आयु वर्ग के कोचिंग कैंप व स्कूलों में शतरंज को बढ़ावा देने के लिये प्रतियोगिताएं एवं ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन किया जायेगा।