कानपुर। भारत-बांग्लादेश के बीच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारियों के बीच रविवार को बैठकों का भी दौर चला। इसमें दोनों टीमों के लिए लोकल मैनेजरों के अलावा अन्य जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। बैठकों में मैच के वैन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर व यूपीसीए के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे। यूपीसीए ने जिम्मेदारियों के बंटवारे में केसीए को ज्यादा तरजीह दी। इसकी एक वजह उनका शहर की परिस्थितियों ज्यादा परिचित होना ही रहा होगा। वैन्यू डायरेक्टर भी अपनी टीम के साथ ज्यादा कम्फर्टेबल नजर आए।
भारतीय टीम के लिये झांसी के अरविंद कपूर और केसीए के मनीष मेहरोत्रा जबकि बांग्लादेश की टीम के लिये केसीए से अश्वनी कोहली को लोकल मैनेजर बनाया गया है। इसके अलावा मैच रैफरी के साथ तरुण कपूर को और एंटी करप्शन यूनिट के साथ पीएस नेगी को लगाया गया है।
24 सितम्बर को दोनों टीमें चार्टर प्लेन से दोपहर को शहर पहुंचेंगी।लोकल मैनेजर 24 सितम्बर से लेकर दो अक्टूबर को टीमों के ग्वालियर जाने तक उनकी मदद के लिये मौजूद रहेंगे। भारत और बांग्लादेश की टीमें 24 सितम्बर को कानपुर पहुंचेंगी।
वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया 25 सितम्बर को दोनों टीमें ग्रीनपार्क में अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। 25 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे बांग्लादेश तथा दोपहर 1.30 बजे से टीम इंडिया प्रैक्टिस करेगी। 26 सितम्बर को सुबह के सत्र में भारत तथा दोपहर को बांग्लादेश की टीम अभ्यास करेगी।
ब्राड कास्टिंग टीम का आगमन
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का प्रसारण करने के लिये बीसीसीआई की ब्राड कास्टिंग टीम के कुछ सदस्य रविवार को स्टेडियम पहुंचे और प्रसारण के लिए सेटअप तैयार करने की कवायद शुरू की। सदस्यों का रविवार को ग्रीनपार्क पहुंचना शुरू हो गया है। ब्राड कास्टिंग टीम की पूरी यूनिट सोमवार तक शहर आ जायेगी।
मंगलवार को रवि शास्त्री, मुरली कार्तिक, दिनेश कार्तिक, हर्षा भोग्ले, अख्तर अली खान, तमीम इकबाल, पार्थिव पटेल, सबा करीम, अभिनव मुकुंद और आरपी सिंह भी शहर पहुंच जाएंगे। ये सभी दूसरे टेस्ट के कमेंट्रेटरों के पैनल में हैं।