कानपुर। यूपी महिला क्रिकेट में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की धमक बढ़ गई है। इस बार उसकी तीन खिलाड़ी सीनियर टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सत्र 2024-25 के लिए घोषित 17 सदस्यीय सीनियर टी-20 टीम में केसीए की सोती रघुवंशी को पहली बार टीम में इन्ट्री मिली है, जबकि केसीए की अर्चना देवी और तृप्ति सिंह भी इस टीम में हैं। यूपी टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है।
यूपी क्रिकेट में केसीए ने दिखाया दम, अर्चना और तृप्ति समेत अब तीन खिलाड़ी टीम में
अर्चना देवी ऑफ स्पिनर, तृप्ति सिंह बल्लेबाज और नवोदित सोती रघुवंशी मीडियम पेसर हैं। अर्चना देवी एवं तृप्ति सिंह कानपुर के रोवर्स मैदान में कपिल पांडे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, जबकि सोती रघुवंशी जीआईसी मैदान में कोच मोइनुद्दीन सिद्दीकी की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही हैं।
यह टीम 17 अक्टूबर से कोलकाता में होने वाली टी-20 चैंपियनशिप में भाग लेगी, जहां इसका पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश की टीम से होगा। केसीए अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह एवं सचिव कौशल कुमार सिंह सहित केसीए के अन्य पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है।