कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच मैं बारिश ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मूड खराब करके रख दिया है। अभी तक सिर्फ तीन घंटे का ही खेल हो पाया है। पहले दिन लंच से पहले के एक घंटे का खेल और फिर लगभग डेढ़ सत्र का खेल बारिश ने धो डाला था। दूसरे दिन भी पहला सेशन बारिश ले डूबी। अब अम्पायरों के निरीक्षण का इंतजार है। अब यह समय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी कैसे काटते हंैं, चलिए यह भी जान लीजिए।
ग्रीन पार्क में लगभग हर आयु वर्ग में खेल चुके पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और अब कमेंट्रेटर आरपी सिंह (14 टेस्ट, 58 वनडे) कहते हैं कि जब बारिश की वजह से खेल रुका होता है तो उस वक्त का भी प्लेयर्स अच्छा इस्तेमाल कर लेते हैं। दरअसल इस समय के लिए भी उनके लिए कई असाइनमेंट होते हैं। वे अपने टिक-बॉक्स में टिक करते रहते हैं। जैसे कार्डियो करना हो तो इस वक्त वह उसे पूरा कर लेते हैं। दर्शकों की तरह खिलाड़ी भी बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे होते हैं। लेकिन वह खुद फिटनेस पर फोकस करते हुए कुछ न कुछ एक्टिविटीज करते रहते हैं। कुछ खिलाड़ी टेबल टेनिस खेलकर मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को फिट रखते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में 30 सितम्बर तक बारिश के आसार हैं। ऐसे में यह मैच कैसे पूरा होगा यह सवाल जहां का तहां खड़ा है लेकिन क्रिकेटर्स को कमांडो की तरह मैच खेलने के लिए मुस्तैद रहना पड़ता है और उसके लिए वह तरह के उपाय जरूर करते रहते हैं। क्यूरेटर शिवकुमार ने कहा कि हम अम्पायरों के निरीक्षण का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पहले दिन भी सिर्फ़ 35 ओवर का खेल पाया, फिर रात में भी बारिश होती रही। दूसरे दिन खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हालात ठीक होने का इंतजार करते रहे। जब लगा कि मैच अभी जल्दी शुरू नहीं हो पाएगा तो दोनों टीमें होटल चली गईं।