फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में खबर आ रही है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया की जमीन पर लैंड कर चुके हैं। विराट कोहली ने 9 नवंबर को अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से पहले ही पर्थ पहुंचकर लम्बे दौरे की अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस सीरीज में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवम्बर से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलियाई में कोहली के बल्ले से निकले हैं सबसे ज्यादा रन
आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बल्ले से आस्ट्रेलिया में छह शतक भी निकले हैं, जबकि उन्होंने चार अर्द्धशतक भी जड़े हैं। विराट कोहली ने 24 जनवरी 2012 को एडिलेड ओवल में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं।
आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते हैं विराट
विराट इस सीरीज से अपने उन सभी आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते हैं जिन्होंने उनके पिछले प्रदर्शन को लेकर क्लास लगाई थी। पिछले पांच टेस्ट मैच में उनके नाम सिर्फ एक अर्द्धशतक है और उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन का रहा है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भी उनकी फॉर्म को लेकर चुभता हुआ बयान दिया है कि उनकी फॉर्म चिंताजनक है और यह प्रदर्शन किसी अन्य खिलाड़ी का रहा होता तो उसे अब तक टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया होता। विराट आस्ट्रेलिया के इस घमंडी पूर्व क्रिकेटर का जवाब अपनी बल्लेबाजी से उसी की जमीन पर देने का प्रयास करेंगे।