अंडर-19 में कीर्ति वाधवा, अंडर-17 में संस्कृति सोनकर चैंपियन

0
8

लखनऊ। कीर्ति वाधवा ने 7वीं शिवानी जिला इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में शह और मात के खेल में शानदार प्रदर्शन के साथ अंडर-19 बालिका वर्ग की विजेता ट्रॉफी जीत ली।

7वीं शिवानी जिला इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं शिवानी पब्लिक स्कूल, शहीद पथ लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आज महिलाओं के विभिन्न आयु वर्गो में आधी आबादी के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। वहीं बालक वर्ग में प्रांरभिक राउंड के मुकाबले खेले गए।

शनिवार को हुए मैचों में बालिका अंडर-17 में संस्कृति सोनकर, अंडर-15 में अदित्री पाण्डेय, अंडर-13 में आद्या श्रीवास्तव, अंडर-11 में अग्रिमा सिंह, अंडर-9 में रूद्राणी सिंह चावला व अंडर-7 में आरना श्रीवास्तव चैंपियन बनीं। इससे पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेज के संस्थापक निदेशक मार्कंडेय दुबे ने किया। इस अवसर पर शिवानी स्पोर्ट्स एंड नेटवर्क की निदेशक अंशिका दुबे भी मौजूद रहीं।

शिवानी पब्लिक स्कूल, मानसरोवर योजना, शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप में बालिका अंडर-19 में सीएमएस की कीर्ति वाधवा सर्वाधिक 5 अंक के साथ चैंपियन बनी।

वहीं शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी व अमृता पी.सुनी के 3 -3 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। बालिका अंडर-17 में सीएमएस की संस्कृति सोनकर 2 अंक के साथ पहले व तुलसीदास स्कूल की प्रज्ञा मिश्रा 1 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

बालिका अंडर-15 में डीपीएस एल्डिको की अदित्री पाण्डेय 4 अंक के साथ शीर्ष पर रही। केंद्रीय विद्यालय की आरोही व अदिति सिंह (दोनो 3-3 अंक) टाईब्रेक स्कोर के चलते दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।

बालिका अंडर-13 में एमआर जयपुरिया स्कूल की आद्द्या श्रीवास्तव 4 अंक के साथ शीर्ष पर रही। एलपीएस की भव्या व सेंट मेरी की नंदिनी श्रीवास्तव के 3-3 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। बालिका अंडर-9 में एमआर जयपुरिया स्कूल की रूद्राणी सिंह चावला 4 अंक के साथ पहले, सेंट पॉल कॉलेज की मारिया अली 3 अंक के साथ दूसरे व सृष्टि सोनकर 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here