तीसरे टेस्ट से पहले कीवी तेज गेंदबाज ने भारत को उकसाया

0
16

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक नवम्बर से खेला जाना है। टेस्ट मैच से दो दिन पहले न्यूजीलैंह के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने यह कह कर भारतीय टीम को उकसा दिया है कि ‘टेस्ट में भारत को उसके घर पर कैसे हराना है यह हमने करके दिखा दिया है। बेंगलुरू और पुणे टेस्ट मैच में भारत को हराकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है।

भारत को उसके घर पर कैसे हराया जा सकता दिखा दिया

अपने इसी प्रदर्शन से उत्साहित टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ने यह बयान देकर टीम इंडिया को चिढ़ा दिया है। साउदी ने कहा कि हमने बाकी टीमों को ये दिखा दिया है कि भारत को उसके घर पर कैसे हराया जा सकता है। टॉम लेथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पिछले 12 साल से भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में घर पर एक भी सीरीज नहीं हारने के रिकॉर्ड को भी बढ़ने से रोक दिया।

भारत में टेस्ट सीरीज खेलना किसी टीम के लिए आसान नहीं

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा कि पिछले 12 साल के इतिहास को देखें भारत में कोई भी टीम टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने इस दौरान कुल 18 टेस्ट सीरीज जीती। मेरे नजरिए से यदि आप देखेंगे तो पिछले कई सालों से मैं खेल रहा हैं, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया ऐसी जगह हैं जहां पर टेस्ट क्रिकेट में खेलना किसी भी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। यहां क्रिकेट को लेकर एक अलग तरह का जुनून देखने को मिलता है।

बुमराह को आस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिया जा सकता आराम
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here