केपीएल का काउंट डाउन शुरू, सभी छह टीमों के खिलाड़ियों ने अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

0
58

कानपुर। देश की अनूठी शहरी क्रिकेट लीग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस लीग का आयोजन करने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। बीते रविवार इस लीग के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन के बाद ही लीग की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया था। इसी के तहत कानपुर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फाउंडेशन ने शुक्रवार को केडीएमए वर्ल्ड में केपीएल की सभी छह फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों से करार पर हस्ताक्षर करवाए।

इस मौके पर केसीए चेयरमैन और इस लीग के मास्टर माइंड डॉ. संजय कपूर, गौरव सेठी, नवीन मल्होत्रा और विनीत रूंगटा (सभी निदेशक) सचिन शुक्ला, कौशल कुमार सिंह, मनीष महरोत्रा, अहमद अली खान और दिनेश कटियार के साथ ही सभी टीमों की फ्रेंचाइजियों के मालिक और टीमों के कोच मौजूद थे। मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर, टीएसएच ब्लॉस्टर्स आर्यनगर, कानपुर प्राइम इंडियंस गोविन्द नगर, गंगा बिठूर, कैन्ट स्पार्टन्स और सीसामऊ सुपरकिंग्स की टीमों के बीच होने वाली इस लीग के लिए निजी ग्राउंड्स पर तैयार नेट्स में टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

दरअसल यह पहली शहरी लीग है, इसलिए इसकी सफलता ही लीग और इसमें चमकने वाले खिलाड़ियों के भविष्य की जन्म कुंडली तैयार करेगी। लीग के पहले एडिशन को आयोजक ही नहीं बल्कि ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी तक हर कोई पूरी गंभीरता से ले रहा है। माना जा रहा है कि लीग की सफलता डॉ. कपूर को यूपीपीएल के संभावित चेयरमैन के तौर पर स्थापित कर सकती है। 15 फरवरी से ग्रीनपार्क में केपीएल का कैम्प कार्यालय भी काम करना शुरू कर देगा। सब कुछ सिस्टम से हो रहा है।

इस लीग का मस्कॉट (शुभंकर) ‘कपिका’ का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। कपिका की डमी शहर के प्रमुख स्थानों पर नजर आएगी। कपिका के रूप में किट पहनकर हैलमेट लगाए और बल्ला पकड़े एक छोटा वानर नजर आएगा। खेलेगा कानपुर, देखेगा इंडिया की थीम पर बेस एक थीम सॉन्ग भी तैयार हो रहा है, जो जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here