– यूपी के किसी शहर में पहली लीग के जन्मदाता बनेंगे डॉ. संजय कपूर
– दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होगी पहली कानपुर प्रीमियर लीग
कानपुर। क्रिकेट को आप जब चाहें जैसे चाहें भुना सकते हैं, क्योंकि यह खेल भारत में अब सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि खेल प्रेमियों का नशा बन चुका है, जो हर किसी की रग में दौड़ रहा है। रविवार को पहली बार नीलामी के लिए गैंजेज क्लब में मंच सजा। सुबह 11 बजे से छह फ्रेंचाइजियों ने चुन-चुन कर अपनी टीम की जरूरत के मुताबिक खिलाड़ियों पर बोलियां लगाईं जो शाम छह बजे तक लगती रहीं।
टीमें बन जाने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने वाली इस लीग के लिए काउंट डाउन भी शुरू हो गया। इस ऑक्शन में कुल 197 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें से 115 खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त हुई, जबकि 82 खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिल सका। पूल ए और बी में 26-26 जबकि पूल सी में 145 खिलाड़ी थे। पूल ए में शिवम शुक्ला और अम्बिकेश्वर मिश्रा, पूल बी में शिवांशु सचान, अर्जुन सिंह और यशोवर्द्धन सिंह को खरीददार नहीं मिला, जबकि पूल सी में सबसे ज्यादा 77 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।
दरअसल उत्तर प्रदेश को जिला स्तर पर पहली किसी क्रिकेट लीग का तोहफा मिलने जा रहा है। आईपीएल के जरिेए विश्व क्रिकेट में धनवर्षा करवाने वाले ललित मोदी थे, तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के किसी शहर में उसी तरह की लीग शुरू करवाने के साथ कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर भी इतिहास पुरुष बनने जा रहे हैं। डॉ. कपूर ने सुबह ऑक्शन के लिए बेल बजाकर शहर में इसकी नींव डाल दी है। ऑक्शन के दौरान अभिनेत्री और मॉडल श्रृष्टि रोडे ने खिलाड़ियों के प्रजेंटेशन की जिम्मेदारी संभाली।
लीग का यह जन्म संस्करण है लिहाजा अभी आईपीएल या यूपीपीएल जितनी धनवर्षा तो नहीं हुई लेकिन इसमें खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजियोंकी दिलचस्पी दिखने से यह संकेत जरूर मिले कि अगले कुछ सालों में इस लीग पर भी बेशुमार प्यार उमड़ेगा, क्योंकि पहली लीग के लिए कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर, कैंट स्पार्टन्स, सीसामऊ सुपर किंग्स, गंगा बिठूर, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर और टीएसएच ब्लास्टर आर्यनगर के पास नीलामी के लिए 7.5 लाख रुपये की पर्स मनी ही थी।
इस लीग से जुड़ने के लिए नीलामी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ट्रॉफियों और केडीएमए लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप ए व बी में जगह दी गई थी, जिसका बेस प्राइज क्रमश: 30 व 20 हजार रखा गया था, जबकि ग्रुप सी में ट्रायल्स से चुने गए खिलाड़ी थे। तीनों ग्रुप में 7-7 खिलाड़ी अन्य शहरों के भी रखे गये थे। फ्रेंचाइजियोंकी नजर मौजूदा सीजन में रणजी खेले कृतज्ञ कुमार सिंह के अलावा इनफॉर्म विकेट कीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव भी निगाह में थे। ग्रुप-ए में लखनऊ के कृतज्ञ कुमार सिंह सबसे 2 लाख 10 हजार रुपये में खरीदे गए, जो इस लीग की सबसे बड़ी बोली भी रही। फैज अहमद डेढ़ लाख की धनराशि से कानपुर प्राइम इंडियंस के साथ जोड़े गए। यह दूसरी सबसे बड़ी बोली थी।
इन खिलाड़ियों पर लगीं बड़ी बोली
कृतज्ञ कुमार सिंह 2,10,000 कानपुर प्राइम इंडियंस
फैज अहमद 1,50,000 कानपुर प्राइम इंडियंस
मोहम्मद शारिम 1,40,000 मयूर मेरिकल्स
रिषभ राजपूत 1,40,000 कैंट स्पार्टंस
अर्पित शुक्ला 13,7, 500 कानपुर प्राइम इंडियंस
सुधांशु चौरसिया 13,75,00 सीसामऊ सुपरकिंग्स
उपेंद्र यादव 1,25,000 टीएसएच ब्लास्टर्स
नमन तिवारी 1,25,000 टीएचएस ब्लास्टर्स
आर्दश सिंह 1,25,000 सीसामऊ सुपरकिंग्स
सतनाम सिंह 1,20,000 टीएसएच ब्लास्टर्स
अलमास शौकत 1,20,000 कैंट स्पार्टन्स
समन्वय दीक्षित 11,2,500 मयूर मिरेकल्स