लंगड़े भेड़िये का मासूम पर हमला, गांव वालों ने घेर कर मार डाला

0
16

उत्तर प्रदेश के शहर बहराइच में काफी दिनों से आतंक मचाने वाला सबसे खूंखार आदमखोर भेड़िया शनिवार रात गांव वालों के हाथ लग गया, जिसे उन्होंने पीट-पीटकर मार डाला। खूंखार लंगड़ा भेड़िया मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाने आया था। लेकिन मच्छरदारी लगे होने के कारण बच्चा बच गया और साथ सो रही उसकी मां ने भेड़िया-भेड़िया का शोर मचा दिया। गांव वाले इकट्ठे हो गए और उन्होंने भेड़िये को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला।

बहराइच जिले की महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमाचपुर के मजरा इमाम खां पुरवा में शनिवार की देर रात भेड़िये ने मां के साथ लेटे तीन साल के बच्चे नियाज़ पर हमले का प्रयास किया। लेकिन मच्छरदानी लगी होने से बच्चा बच गया और नियाज़ की मां जाग गई।

बच्चे की मां ने भेड़िये देख शोर मचा दिया, जिसके बाद भेड़िया पास बंधी बकरी को दबोच कर भागने लगे। शोर सुनकर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पड़ोसी गांव के लोग भी जुट गए। जिसके बाद सभी ने भेड़िये को चारों तरफ से घेर लिया और उसे मार डाला।

महसी के 55 से अधिक गांवों बीते 7 महीनों से भेड़ियों की दहशत है। भेड़ियों ने अब तक 10 लोगों की जान ले ली है, जबकि 50 से अधिक लोगों को घायल किया है। वहीं वन विभाग ने पांच भेड़ियों को सिसैया चूड़ामणि गांव से पकड़ा है, जिसमे एक की मौत रेसक्यू के दौरान हो गई थी। विभाग 6 भेड़ियों की तलाश कर रहा था।

बहराइच में लंगड़े भेड़िये की मौत की जानकारी होने पर डीएफओ समेत आला अधिकारी गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। डीएफओ के अनुसार भेड़िये के शरीर पर चोटों के निशान थे और उसके मुंह से खून निकल रहा था। शव को कब्जे के लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही के लिए रेंज कार्यालय भेज दिया गया है। दोषियों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here