लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने 16वीं पद्मश्री पं.जमनलाल शर्मा सब जूनियर बालक हॉकी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में प्रयागराज को 4-1 से हराकर फाइनल में गाजीपुर से खिताबी भिड़ंत तय की। केडी सिंह बाबू सोसायटी द्वारा सीबी गुप्त मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में और एएचएस गाजीपुर ने करमपुर को हराया।
16वीं पद्मश्री पं.जमनलाल शर्मा सब जूनियर बालक हॉकी टूर्नामेंट
पहले सेमीफाइनल में लखनऊ के खिलाड़ियों ने पूरे मैच में पकड़ बनाए रखी और जीत में अनस अंसारी ने दो गोल दागे। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी।
दूसरे क्वार्टर में प्रयागराज से सिमरन खान ने 17वें मिनट में लखनऊ के गोलकीपर को छकाते हुए गोल दाग टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। फिर पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लखनऊ के खिलाड़ियों ने बदली रणनीति के साथ खेलना शुरू किया।
इसका टीम को फायदा मिला जब 20वें मिनट में रियाज ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर टीम के लिए बराबरी का गोल दागा। फिर कप्तान शिवांशु ने आक्रमण की कमान संभाली और 23वे मिनट में शानदार मैदानी गोल दाग टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।
वहीं तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद चौथे क्वार्टर में लखनऊ के लिए अनस अंसारी ने बेहतरीन मूव बनाते हुए 48वें व 58वें मिनट में गोल दागा। इसी के साथ लखनऊ ने 4-1 की जीत से फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
दूसरे सेमीफाइनल में एएचएस गाजीपुर ने करमपुर को 2-1 गोल से हराया। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन काफी मशक्क्त के बावजूद पहले दोनों क्वार्टर में गोल नहीं हो सके।
तीसरे क्वार्टर में करमपुर से प्रांजल ने 38वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। इसके बाद गाजीपुर से आदित्य कुमार ने 44वें मिनट और अखिलेश कुमार ने 59वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2-1 से जीत दिला दी।
अब शनिवार को दोपहर दो बजे खेला जाने वाला फाइनल पिछले वर्ष संयुक्त विजेता रही गाजीपुर और लखनऊ के बीच श्रेष्ठता की जंग का गवाह बनेगा जहां दोनों ही टीमें खिताब पर कब्जे के लिए जोर लगाएंगी।