लखनऊ। लखनऊ एथलेटिक्स टीम के गठन को बाबू स्टेडियम में चयन ट्रायल आयोजित किये गये। आज चयनित की गई लखनऊ एथलेटिक्स टीम आगामी 15 दिसंबर को 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय क्रास कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। यह चैंपियनशिप भी केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जायेगी।
लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने लखनऊ टीम घोषित की और चयनित खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
- टीम इस प्रकार है:
- 16 वर्ष से कम :- बालक- कृष्णा, शुभम यादव, प्रबल कुमार, बालिका – रेजीना, पायल, रचना मौर्या,
- 18 वर्ष से कम :- बालक- सौरव कुमार, अब्दुल मुकेश, सिद्धार्थ सेन, बालिका- प्रीति यादव, सियोन बारला, सुष्मिता यादव
- 20 वर्ष से कम :- पुरुष- अनूप कुमार, निखिल वर्मा, अरमान अली, हसनैन आगा, सौरभ यादव, मो. अतहर
महिला- अनिष्का गौतम,ओपन :- पुरुष- इस्लाम अली, सत्येंद्र कुमार, शिवम कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार रावत, महिला- ज्योति, प्रतीक्षा यादव, रोनम वर्मा, सीमार सिंह,