लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ क्रास कंट्री टीम के चयन के लिए सलेक्शन ट्रायल 7 दिसंबर 2024 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सुबह 6 बजे से होगा।
सलेक्शन ट्रायल के दौरान पुरुष व महिला सीनियर (10 किमी.), अंडर-20 बालक (8 किमी.) व बालिका (6 किमी.), अंडर-18 बालक (6 किमी.) व बालिका (4 किमी.) और अंडर-16 बालक व बालिका (2 किमी.) की स्पर्धा के लिए चयन होगा। चयन के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड व एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अंडर-20 आयु वर्ग में 16-1-2005 से 15-1-2007 के बीच, अंडर-18 आयु वर्ग में 16-1-2007 से 15-1-2009 से और अंडर-16 आयु वर्ग में 16-1-2009 से 15-1-2011 में जन्म होना चाहिए।
इस ट्रायल के माध्यम से लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 15 दिसंबर को होने वाली 59वीं यूपी स्टेट वार्षिक क्रास कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ टीम का चयन होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरूण (मोबाइल नः 9415027942) से संपर्क कर सकते हैं।