लखनऊ। लखनऊ मंडल ने प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में प्रयागराज के खिलाफ 18-14 की जीत से अपना अभियान शुरू किया।
प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल मे किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) की गरिमामयी मौजूदगी में किया। इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप राय, आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय व केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मो.तौहीद व अन्य खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।
आज उद्घाटन मैच में लखनऊ मंडल ने प्रयागराज के खिलाफ तेजतर्रार खेल दिखाया लेकिन प्रयागराज मंडल के खिलाड़ियों ने भी कई बेहतरीन मूव बनाए। मैच में लखनऊ ने मध्यांतर तक 12-6 की बढ़त बनाई।
वहीं मध्यांतर के बाद कड़ी टक्कर के बावजूद लखनऊ मंडल के खिलाड़ियों ने गोल करने जारी रखे और 18-14 से जीत दर्ज की। टीम से मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर शुभम सिंह ने 5 गोल दागे। उनका साथ देते हुए निहाल ने 4 गोल किए।
इससे पूर्व दिन के पहले मैच में अमेठी हास्टल ने अलीगढ़ मंडल को 19-11 से शिकस्त दी। जीत में मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर अभिषेक ने सर्वाधिक 6 गोल किए। शिवांश सिंह व अजित राय को 4-4 गोल करने में सफलता मिली।
दूसरे मैच में गोरखपुर मंडल ने विंध्यांचल मंडल को 19-9 से हराया। गोरखपुर से मनीष ने अकेले आठ गोल किए। दूसरी ओर मेरठ मंडल ने देवीपाटन मंडल के खिलाफ 21-7 से जीत दर्ज की। मेरठ की जीत में कुणाल ने 8 गोल किए। एक अन्य मैच में आजमगढ़ मंडल ने बरेली को 19-16 से मात दी। आजमगढ़ की जीत में मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर हर्ष ने पांच गोल किए।