लखनऊ। खिलाड़ियों के आक्रामक अंदाज और रक्षा पंक्ति से ताल-मेल भरे खेल की सहायता से मेजबान लखनऊ ने 16वीं पद्मश्री जमनलाल शर्मा मेमोरियल राज्य सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में झांसी को 8-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
जमनलाल शर्मा मेमोरियल राज्य सब जूनियर बालक हॉकी
करमपुर, गाजीपुर व प्रयागराज ने भी अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया। कल पहला सेमीफाइनल करमपुर बनाम गाजीपुर और दूसरा सेमीफाइनल प्रयागराज बनाम लखनऊ के बीच खेला जाएगा। बताते चले कि टूर्नामेंट में पिछले वर्ष गाजीपुर और लखनऊ संयुक्त विजेता रही थी।
केडी सिंह बाबू सोंसायटी के तत्वावधान में चंद्र भान गुप्त मैदान पर लखनऊ ने झांसी के खिलाफ पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। हालांकि शुरुआती गोल झांसी से मानव कुशवाहा ने किया। फिर लखनऊ ने मैच पर पकड़ बना ली और कप्तान शिवांशु, अनस अंसारी और आमिर अहमद ने दो-दो और रियाज और मो. शाहिद ने एक-एक गोल किए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में करमपुर ने भदोही को 4-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से जॉनसन ने दो जबकि राज और शिवम ने एक-एक गोल दागे। तीसरे क्वार्टर फाइनल में कृष सिंह, प्रशंज, राज मौर्या और निकेत बिंद के गोल से गाजीपुर ने रामपुर को 4-0 से हराया।
वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में प्रयागराज ने अनिकेत के एकमात्र गोल से विवेक अकादमी वाराणसी को 1-0 से हराया। पिछड़ने के बाद विवेक अकादमी ने हमलों की झड़ी लगा दी, लेकिन प्रयागराज की सजग रक्षापंक्ति को पार नहीं कर सके। प्रयागराज ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम किया।