लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में अमेठी को 19-12 से हराकर शानदार जीत के साथ शुरुआत की।
ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि किरीट राठोड (आईपीएस, प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन एवं सचिव, यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) व विशिष्ट अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी डीएसपी ललित उपाध्याय, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास, आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डा. सुमंत पाण्डेय, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मो.तौहीद व अन्य मौजूद रहे।
आज उद्घाटन मैच में लखनऊ ने अमेठी को 19-12 से शिकस्त दी। लखनऊ की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शुभम ने सर्वाधिक 7 गोल दागे। इसके अलावा आज अमेठी ने बस्ती को 24-16 से हराया। विजेता टीम से कामरान व अभिषेक ने 7-7 गोल किए। दूसरी ओरी में गोरखपुर ने प्रयागराज को 19-14 से शिकस्त दी। गोरखपुर से मानवेंद्र ने 6 गोल किए। वहीं अंकित के सात गोल से वाराणसी ने मुजफ्फरनगर को 17-11 से और मुजफ्फरनगर ने पुनीत के 6 गोल से अयोध्या को 22-13 से शिकस्त दी।