लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर पर 4 रन से हराया

0
20

-निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम की धुआंधार पारियां

कोलकाता। आईपीएल 2025 में मंगलवार को ईडेन गार्डन में खेले गए डबल हेडर डे के पहले बेहद रोमांचक मुकाबले में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम की धुआंधार पारियों से लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर पर 4 रन से हराकर प्वाइंट टेबल में खुद को चौथे स्थान पर प्रमोट किया।

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की 18वें सीज़न की यह तीसरी जीत है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान आजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे लखनऊ सुपर जॉयंट्स के सलामी बल्लेबाज़ों मिचेल मार्श (81) और एडेन मारक्रम (47) ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 99 रनों की साझेदारी कर गलत साबित कर दिया। हर्षित राणा ने मारक्रम का विकेट लेकर यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और मार्श के साथ केकेआर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

पूरन और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाया और कुछ बेहतरीन छक्के लगाकर कोलकाता के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मार्श जब शतक की तरफ़ बढ़ रहे थे, तब 81 के स्कोर पर आंद्रे रसल की धीमी गेंद का शिकार हुए। इसके बाद पूरन ने अब्दुल समद के साथ 18 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी की। पूरन की आक्रामकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें समद का योगदान महज छह रनों का थाा। पूरन ने 36 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली।

239 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण ने तेज़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए सिर्फ 2.3 ओवरों में ही 37 रन जोड़े। डी कॉक, आकाश दीप की एक अंदर आती लेँथ गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए और पगबाधा आउट हुए। इसके बाद नारायण और कप्तान रहाणे के बीच 23 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी हुई, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में बना रहा। दिग्वेश राठी ने जब अपने आदर्श नारायण को लांग ऑफ पर कैच कराया, तब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 6.2 ओवरों में ही 91 रन बना चुकी थी।

इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने सही शुरुआत को बड़ा आधार दिया और 40 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की। दोनों जब तक थे, ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने फुलटॉस पर पहले रहाणे और फिर आंद्रे रसल को आउट कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत से दूर कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी पांच विकेट तीन ओवरों के अंतराल में ही गिर गए। रिंकू सिंह ने15 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन यह प्रयास जीत से 5 रन दूर रह गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here